Advertisement

Apple Intelligence

alt
Apple Intelligence Features: ऐप्पल ने 28 अक्टूबर, सोमवार को iOS 18.1 अपडेट के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स पेश किए हैं. ये फीचर्स iPhone 15 Pro और उसके बाद के मॉडल्स के लिए हैं. इनमें राइटिंग असिस्टेंस, मैसेज समरीज, ईमेल सजेस्शन समेत कई फीचर्स शामिल हैं, जो यूजर्स के काम को आसान बनाते हैं. इन फीचर्स की घोषणा जून में वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) के दौरान की गई थी. अब iOS 18.1 अपडेट के साथ ये फीचर्स लाइव हो चुके हैं. हालांकि, इन फीचर्स को केवल आईफोन 15 प्रो और उसके बाद के मॉडल्स के यूजर ही एक्सेस कर सकते हैं. फीचर्स को एक्टिवेट करने के लिए अपडेट और वेटलिस्ट में नामांकन की आवश्यकता होती है. आइए आपको ऐप्पल इंटेलीजेंस के उन फीचर्स के बारे में बताते हैं iPhone के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं. 
Oct 31,2024, 11:45 AM IST

Trending news