Apple WWDC 2023 date, time, and location: Apple WWDC 2023 का आयोजन 5-9 जून के बीच Apple Park, Cupertino, California में होगा. कार्यक्रम की शुरुआत 5 जून को सुबह 10 बजे होने वाले मुख्य कार्यक्रम से होगी.
Trending Photos
Apple WWDC 2023 LIVE: Apple WWDC 2023 का आयोजन कैलिफोर्निया के Apple Park में 5 से 9 जून के बीच होगा. कार्यक्रम की शुरुआत 5 जून को सुबह 10 बजे (भारतीय समय अनुसार 10.30 बजे) होने वाले मुख्य कार्यक्रम से होगी. इस शुरुआती ईवेंट में ऐप्पल की जर्नी के अलावा कंपनी बताएगी कि वो ईवेंट क्या-क्या पेश करने वाली है.
पेश होगा iOS 17
कंपनी आईओएस 17, वॉचओएस 10 और मैकओएस 14 के फीचर्स और क्षमताओं को दुनिया के सामने प्रदर्शित करेगी. वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस पिछले तीन सालों की तरह ही 5 जून से 9 जून तक आयोजित की जाएगी. इस ईवेंट को ऑनलाइन देखा जा सकता है. Apple अपने नए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को पेश करने के लिए एक बड़ा आयोजन आज करेगा.
लॉन्च हो सकता है मैकबुक एयर
5 जून यानी आज ईवेंट के दौरान, Apple iOS, iPadOS, macOS, watchOS और TVOS के नए वर्जन्स का पेश करने के लिए तैयार है. AR/VR mixed-reality headset और 15-इंच मैकबुक एयर का अनावरण लोगों के लिए इस कार्यक्रम को और अधिक खास बनाता है.
Apple WWDC 2023: date, time, and location
Apple WWDC 2023 का आयोजन 5-9 जून के बीच Apple Park, Cupertino, California में होगा. कार्यक्रम की शुरुआत 5 जून को सुबह 10 बजे होने वाले मुख्य कार्यक्रम से होगी.
Apple WWDC 2023 Live Streaming
ऑनलाइन इवेंट को Apple द्वारा अपने YouTube चैनल पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. इसके अलावा लोग सफारी या क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल कर एपल की आधिकारिक वेबसाइट से भी ट्यून इन कर सकते हैं. . Apple Keynote 5 जून को सुबह 10 बजे PDT (भारत में रात 10:30 बजे) लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.