Google ला रहा ऐसा धमाकेदार फीचर! अब सीधे लग जाएगा WhatsApp वीडियो कॉल, जानिए कैसे
Advertisement
trendingNow12640301

Google ला रहा ऐसा धमाकेदार फीचर! अब सीधे लग जाएगा WhatsApp वीडियो कॉल, जानिए कैसे

Google New Feature: अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति से चैट कर रहे हैं जिसके फोन में WhatsApp इंस्टॉल है, तो चैट विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर में एक नया वीडियो कॉल आइकन दिखाई देगा. इस आइकन पर टैप करते ही WhatsApp वीडियो कॉल शुरू हो जाएगी.

 

Google ला रहा ऐसा धमाकेदार फीचर! अब सीधे लग जाएगा WhatsApp वीडियो कॉल, जानिए कैसे

Google Messages Update: Google मैसेजेस जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है, जिससे यूजर्स सीधे ऐप से ही WhatsApp वीडियो कॉल शुरू कर सकेंगे. इस नए इंटीग्रेशन का मकसद कम्युनिकेशन को आसान बनाना है, ताकि यूजर्स को ऐप स्विच करने की जरूरत न पड़े और वे सीधे वीडियो कॉल कर सकें. Android Authority की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google Messages ऐप के लेटेस्ट वर्जन के APK टियरडाउन में यह फीचर देखा गया है.

कैसे काम करेगा यह फीचर?

इस फीचर के तहत, अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति से चैट कर रहे हैं जिसके फोन में WhatsApp इंस्टॉल है, तो चैट विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर में एक नया वीडियो कॉल आइकन दिखाई देगा. इस आइकन पर टैप करते ही WhatsApp वीडियो कॉल शुरू हो जाएगी. अगर रिसीवर के पास WhatsApp नहीं है, तो कॉल अपने आप Google Meet पर शिफ्ट हो जाएगी.

फिलहाल सिर्फ वन-ऑन-वन चैट के लिए उपलब्ध

अभी यह फीचर सिर्फ वन-ऑन-वन के लिए ही उपलब्ध होगा, लेकिन उम्मीद है कि भविष्य में इसे ग्रुप चैट के लिए भी रोलआउट किया जा सकता है. यह इंटीग्रेशन Google के उस प्रयास को दर्शाता है, जिसमें वह WhatsApp जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स को अपनाकर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है.

जल्द होगा रोलआउट

Google ने इस फीचर की आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन इसे आने वाले हफ्तों में रोलआउट किए जाने की संभावना है. इस अपडेट के बाद Google Messages ऐप ज्यादा वर्सटाइल और यूजर-फ्रेंडली बन जाएगा, खासकर Android यूजर्स के लिए.

Google Messages में आया “Your Profile” फीचर

हाल ही में, Google Messages ने एक नया फीचर “Your Profile” लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स अपने प्रोफाइल को कस्टमाइज कर सकते हैं. पहले, Google Messages में कस्टमाइजेशन के ज्यादा ऑप्शन नहीं थे, लेकिन अब इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अपना नाम और प्रोफाइल पिक्चर सेट कर सकते हैं. यह फीचर मैसेजिंग को और पर्सनल टच देता है, जिससे यूजर सिर्फ फोन नंबर के बजाय अपनी पहचान को बेहतर तरीके से दर्शा सकते हैं.

Trending news