बिना इंटरनेट के Google Maps पहुंचा देगा 'ठिकाने'; ऐसे यूज करिए बेहद आसान Trick
Advertisement
trendingNow12649830

बिना इंटरनेट के Google Maps पहुंचा देगा 'ठिकाने'; ऐसे यूज करिए बेहद आसान Trick

बिना इंटरनेट के भी Google Maps के जरिए लोकेशन तक पहुंचा जा सकता है. इसकी एक बेहद आसान Trick है जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है.

symbolic picture

Google Maps का इस्तेमाल ज्यादातर यूजर्स कर रहे हैं. कहीं पर भी जाना हो तो Google Maps के जरिए बिना किसी व्यक्ति से जानकारी लिए ठिकाने पर पहुंचा जा सकता है. हाल ही में Google Maps ने 20 साल पूरे किए हैं. 2 अरब से ज्यादा यूजर्स Google Maps का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Google Maps का इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन में इंटरनेट की जरूरत होती है लेकिन आप एक ट्रिक की मदद से बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी Google Maps का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आप  लोकेशन को सेव भी कर सकते हैं. इसके अलावा खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी होने पर भी आपको चिंता करने की जरूरत  नहीं होगी.

कैसे कर सकते हैं  Google Maps का ऑफलाइन इस्तेमाल

अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Google Maps को ओपन करें. हालांकि इस समय आपके फोन में इंटरनेट का कनेक्शन होना चाहिए. साथ ही आपकी गूगल ID भी स्मार्टफोन से साइन इन होनी चाहिए. इसके बाद जिस जगह पर आपको जाना उस जगह की लोकेशन को सर्च करें.

इसके बाद More पर टैप करें और ऑफलाइन मैप डाउनलोड करें. ऐसा करते ही बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आप उस लोकेशन पर जा सकते हैं जहां की लोकेशन आपने डाली है. हालांकि बिना इंटरनेट कनेक्शन के आप वहां लोकेशन तक तो पहुंच जाएंगे लेकिन आपको कहां कितना ट्रैफिक है इसे बारे में अपडेट नहीं मिल सकेगा.

Google Maps पर कैसे करें लोकेशन सेव?

-Google Maps को ओपन करें.

-  Google Map में जिस लोकेशन को सेव करना चाहते हैं उसे खोलें.

- लोकेशन के नीचे के ओर आपको Save का बटन दिखाई देगा. 

-इसके बाद आपको प्राइवेट, पसंदीदा, Want to Go, Travel Plan में से किसी एक ऑप्शन को चुनना है.

-ऐसा कर के आप Google Maps में लोकेशन सेव कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए 

तुम नशा करो, इससे दिमाग तेज चलेगा... जानिए Steve Jobs ने क्यों दी थी Bill Gates को ऐसी सलाह

Mark Zuckerberg ने Meta में बनाया ऐसा Rule, अपने-आप डिलीट हो रहे पोस्ट; भड़क उठे कर्मचारी  

Trending news