Spam Link: आज कल साइबर क्राइम के ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं. आपका एक गलत क्लिक आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. इसलिए लिंक की विश्वसनीयता जांचना बहुत जरूरी है. हम आपको एक वेबसाइट के बारे में बताते हैं, जिसकी मदद से आप किसी भी लिकं की जांच कर सकते हैं.
Trending Photos
How to Check Spam Link: आपने ऐसे कई मामले देखे होंगे, जहां लोगों के पास किसी अनजान नंबर से कोई लिंक आया और लिंक पर क्लिक करके उनके साथ साइबर ठगी हो गई. ऐसे लिंक व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम के जरिए आ सकते हैं. साइबर ठग इन लिंक के माध्यम से लोगों का निजी डाटा एक्सेस कर सकते हैं. लोगों की निजी जानकारी हासिल कर उन्हें ब्लैकमेल भी कर सकते हैं. ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है. आज कल साइबर क्राइम के ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं. इसलिए आपका एक गलत क्लिक आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. ऐसे लिंक की विश्वसनीयता जांचना बहुत जरूरी है.
इस वेबसाइट का करें इस्तेमाल
अगर आप ऐसे किसी लिंक की जांच करना चाहते हैं तो एक वेबसाइट आपका यह काम कर देगी. हम आपको जिस वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम virustotal.com है. यह वेबसाइट यूजर्स के लिए बहुत काम की हो सकती है. यह वेबसाइट आपको किसी भी लिंक की पूरी कुंडली बता देगी. यहां आप किसी भी लिकं की जांच कर सकते हैं कि वह असली है या नकली. आइए आपको बताते हैं कि आप वेबसाइट का इस्तेमाल करके लिंक की जांच कर सकते हैं.
1. सबसे पहले उस लिंक को कॉपी करें जिस लिंक की आप जांच करना चाहते हैं. याद रखें लिंक पर देर तक प्रेस करने से कॉपी का ऑप्शन आ जाएगा. गलती से लिंक पर क्लिक न करें.
2. इसके बाद virustotal.com ओपन करें.
3. यहां सर्च बार में लिंक को पेस्ट करके एंटर करें.
4. इसके बाद वेबसाइट लिंक की जांच करेगी.
5. अगर स्क्रीन पर सारे ऑप्शन के आगे ग्रीन टिक नजर आए मतलब वेबसाइट सही है.
ऐसे किसी भी लिंक की जांच करने के लिए हम आपको एक वेबसाइट के बारे में बताते हैं.
इन बातों का भी रखें ध्यान
1. अगर आपके पास किसी विदेशी नंबर से मैसेज या एसएमएस आए जो आपके परिचिता का न हो तो उसे ब्लॉक कर दें.
2. किसी भी अनजान नंबर द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक ने करें.
3. आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार ने भी आपको कोई ऐसा लिंक भेजा हो जिस पर आपको संदेह हो तो भी उसको ओपन न करें. अपने दोस्त या रिश्तेदार को सीधे फोन करके पूछ लें कैसा लिंक भेजा है.