सस्ती फ्लाइट्स खोज रहे हैं तो Google Flights VS Skyscanner में कौन है बेहतर?
Advertisement
trendingNow12638889

सस्ती फ्लाइट्स खोज रहे हैं तो Google Flights VS Skyscanner में कौन है बेहतर?

Google Flights VS Skyscanner:  जानिए फ्लाइट सर्च करने के लिए कौन सा ऑप्शन बेहतर हो सकता है. साथ ही दोनों में क्या-क्या फीचर्स देखने को मिल जाते हैं?

symbolic picture

Google Flights VS Skyscanner: ट्रेवलिंग के दौरान फ्लाइट से कहीं भी आना-जाना बेहतर विकल्प हो सकता है. हालांकि ये थोड़ा से महंगा सौदा है इसी वजह से लोग सस्ती फ्लाइट्स की तलाश करते हैं. हवाई यात्रा के किराए की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता रहता है. आपको बताते हैं कि आप सस्ती और बेहतर फ्लाइट्स कैसे सर्च कर सकते हैं?

स्काईस्कैनर पर फ्लाइट्स के बारे में पता लगाया जा सकता है. हालांकि कई बार यात्रा करने वाले लोग अब Google Flights से भी फ्लाइट्स की जानकारी ले रहे हैं. Google Flights से ना केवल रियल टाइम टिकट की कीमत का पता चलता है  बल्कि प्राइस ट्रैकिंग, एयरलाइन फी ट्रांसपेरेंसी (airline fee transparency) के साथ रिफंड गारंटी जैसी सुविधाएं भी मिलती है. ये सभी सुविधाएं यात्रियों को पैसे बचाने में मदद कर सकती हैं.

Google Flights का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह अन्य बुकिंग प्लेटफॉर्म की तुलना में सस्ते किराए दर के साथ बैगेज अलाउंस, सीट लेगरूम के बारे में भी जानकारी देता है. आपको बताते हैं कि Google Flights यात्रियों के बीच क्यों लोकप्रिय हो रही है साथ ही और इसकी सुविधाएं Skyscanner के साथ अन्य थर्ड पार्टी बुकिंग साइट की तुलना में कैसी हैं?

Google Flights Vs Skyscanner
फीचर्स Google Flights Skyscanner
प्राइस ट्रैकिंग एंड अलर्ट्स हां हां
प्राइस ड्रॉप होने पर रिफंड  हां (up to $500) नहीं
डायरेक्ट एयरलाइन की तुलना हां हां
सीट के बारे में और बैगेज इन्फो हां  नहीं
इंटरैक्टिव कैलेंडर और प्राइस ग्राफ हां हां
सीधे एयरलाइन वेबसाइट पर रीडायरेक्ट करने की सुविधा हां हां
 

कई थर्ड-पार्टी बुकिंग प्लेटफॉर्म के मुकाबले Google Flights यूजर्स को एयरलाइन्स के साथ सीधे किराए की तुलना करने की अनुमति देता है, जिससे ये पता चलता है कि बिचौलियों (intermediaries) के जरिए तो भुगतान नहीं कर रहे हैं. इससे एक्ट्रा पैसे खर्च होने से बच सकते हैं.

Google Flights एक फ़्लाइट सर्च इंजन है जो 300 से ज्यादा एयरलाइन और ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों (OTA) से किराए के बारे में जानकारी दे सकता है. अन्य थर्ड-पार्टी बुकिंग साइट्स के विपरीत, Google Flights सीधे टिकट नहीं बेचता है, बल्कि यूजर को एयरलाइन वेबसाइट या ऑथोराइज ट्रैवल एजेंसियों पर रीडायरेक्ट करता है. 

ये भी पढ़िए 

Trending news