Anti Aging Face Mask: पाना चाहते हैं Raveena Tandon जैसी यूथफुल स्किन, बस चेहरे पर लगा लें ये एक फल
Advertisement
trendingNow11576767

Anti Aging Face Mask: पाना चाहते हैं Raveena Tandon जैसी यूथफुल स्किन, बस चेहरे पर लगा लें ये एक फल

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए सेब फेस मास्क लेकर आए हैं. सेब एंटी एजिंग गुणों से भरपूर होता है इसलिए स्किन केयर में इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन में कसाव आता है जिससे आपके चेहरे पर मौजूद बढ़ती उम्र के लक्षणों को धीमा करने में मदद मिलती है.

 

Anti Aging Face Mask: पाना चाहते हैं Raveena Tandon जैसी यूथफुल स्किन, बस चेहरे पर लगा लें ये एक फल

How To Make Apple Face Mask: हर कोई जवां और खूबसूरत स्किन का मालिक बनाने की ख्वाहिश रखता है. इसके लिए वो मार्किट से खरीदकर कई महंगी एंटी एजिंग क्रीम या प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है. इसके अलावा कई महंगे ट्रीटमेंट्स तक पर खूब पैसा खर्च करता है. लेकिन ये सारे तरीके मंहगे होने के साथ-साथ केमिकल से भी भरपूर होते हैं जोकि आपकी स्किन को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए सेब फेस मास्क लेकर आए हैं.

सेब एंटी एजिंग गुणों से भरपूर होता है इसलिए स्किन केयर में इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन में कसाव आता है जिससे आपके चेहरे पर मौजूद बढ़ती उम्र के लक्षणों को धीमा करने में मदद मिलती है. इतना ही नहीं सेब आपको पिंपल्स की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है. चेहरे पर सेब के इस्तेमाल से आपको यूथफुल और ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Apple Face Mask) सेब फेस मास्क बनाने की विधि.....

सेब फेस मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

कुछ टुकड़े सेब
शहद 1 चम्मच 
दूध 1 चम्मच  

सेब फेस मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Apple Face Mask) 

सेब फेस मास्क बनाने के लिए आप सेब को टुकड़ों में काट लें.
फिर आप इन टुकड़ों को एक पैन में पानी के साथ डालकर नरम होने तक उबाल लें.
इसके बाद आप इन उबले हुए सेब को थोड़ी देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
फिर जब ये ठंडे हो जाएं तो आप इनको अच्छी तरह से मैश कर लें.
इसके बाद आप मैश सेब में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दूध डालें.
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें.  
अब आपका एंटी एजिंग सेब फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है. 

सेब फेस मास्क कैसे इस्तेमाल करें? (How To Apply Apple Face Mask) 

सेब फेस मास्क को लगाने से पहले आप फेस वॉश करके पोंछ लें.
फिर आप अपने पूरे चेहरे मास्क को अच्छी तरह से लगा लें.
इसके बाद आप इसको करीब 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
फिर आप ठंडे पानी की मदद से फेस वॉश कर लें.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस मास्क को हफ्ते में कम से कम 2-3 बार लगाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news