Donald Trump ने अपने बाथरूम में रख दिए थे सीक्रेट दस्तावेजों के बक्से, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर लगे गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow11732992

Donald Trump ने अपने बाथरूम में रख दिए थे सीक्रेट दस्तावेजों के बक्से, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर लगे गंभीर आरोप

Donald Trump News: जस्टिस डिपार्टमेंट के मुताबिक जब ट्रंप ने जनवरी 2021 में व्हाइट हाउस छोड़ा तो वे अपने साथ पेंटागन, सीआईए, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी और अन्य खुफिया संस्थाओं से अत्यधिक वर्गीकृत फाइलें (Highly classified files) ले गए.

Donald Trump  ने अपने बाथरूम में रख दिए थे सीक्रेट दस्तावेजों के बक्से,  पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर लगे गंभीर आरोप

US News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आवास से गोपनीय दस्तावेज मिलने संबंधी आरोपों से जुड़े अभियोग को सार्वजनिक कर दिया गया है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन फ्रंट-रनर फ्लोरिडा के अपने आवास मार-ए-लागो में कथित रूप से वर्गीकृत अमेरिकी दस्तावेजों को रखने के लिए 37 मामलों में आरोपों का सामना कर रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अभियोग के हिस्से के रूप में जारी की गई छह तस्वीरें उनके मार-ए-लागो एस्टेट के कमरों में रखे दस्तावेजों के कार्डबोर्ड बॉक्स दिखाती हैं. पूर्व राष्ट्रपति ने कथित तौर पर एक बाथरूम, एक बॉलरूम और अपने बेडरूम में वर्गीकृत सामग्री के बक्से रखे थे.

fallback

इन तस्वीरों में सबसे दिलचस्प फोटोग्राफ में वर्गीकृत दस्तावेजों वाले बक्से एक बाथरूम में शौचालय और शॉवर के बीच रखे हुए दिखाई देते हैं.

चार्जिंग डॉक्यूमेंट के मुताबिक, इन बॉक्स को अप्रैल 2021 में बाथरूम में ले जाया गया था. बाद में, ट्रंप ने निर्देश दिया कि ग्राउंड फ्लोर पर एक स्टोरेज रूम को साफ किया जाए ताकि इसका उपयोग बक्सों को रखने के लिए किया जा सके. बक्से जून में वहां शिफ्ट कर दिए गए.  

जब व्हाइट हाउस छोड़ा तो साथ ले गए दस्तावेज
जस्टिस डिपार्टमेंट के मुताबिक जब ट्रंप ने जनवरी 2021 में व्हाइट हाउस छोड़ा तो वे अपने साथ पेंटागन, सीआईए, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी और अन्य खुफिया संस्थाओं से अत्यधिक वर्गीकृत फाइलें (Highly classified files) ले गए.

fallback

अभियोग के अनुसार, ट्रंपने खुफिया दस्तावेजों को फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो निवास और क्लब में असुरक्षित रखा. इन जगहों पर नियमित रूप से हजारों मेहमानों वाले बड़े सामाजिक आयोजन होते थे.

ट्रंप पर लगाए गए ये आरोप
पूर्व राष्ट्रपति पर 37 मामलों में आरोप लगाए गए हैं, जिसमें राष्ट्रीय रक्षा सूचनाओं को जानबूझकर अपने पास बनाए रखना, न्याय में बाधा डालने की साजिश, दस्तावेजों को गलत तरीके से छिपाना और झूठे बयान देना शामिल हैं. ट्रंप के एक सहयोगी वॉल्ट नौटा पर छह मामलों में आरोप लगाए गए हैं. उन पर दस्तावेजों को छिपाने में ट्रंप की मदद करने का आरोप है.

Trending news