Olena Zelenska: रूस-यूक्रेन युद्ध के 555वें दिन इमोशनल हुई फर्स्ट लेडी जेलेंस्का, कहा- मुझे मेरा...
Advertisement
trendingNow11857993

Olena Zelenska: रूस-यूक्रेन युद्ध के 555वें दिन इमोशनल हुई फर्स्ट लेडी जेलेंस्का, कहा- मुझे मेरा...

Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा है कि वो लंबे समय से जारी लड़ाई में आक्रामक बढ़त बना रहा है. उसके जनरलों का दावा है कि उन्होंने दक्षिण में रूस की अभेद्य कही जाने वाली फ्रंटलाइन को भेद दिया है इसलिए वो निर्णायक मोड़ पर हैं. इस बीच यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ने इमोशनल होकर ये बड़ी बात कही है.

Olena Zelenska: रूस-यूक्रेन युद्ध के 555वें दिन इमोशनल हुई फर्स्ट लेडी जेलेंस्का, कहा- मुझे मेरा...

Ukraine's First lady Ukraine's Olena Zelenska: युद्ध कोई भी हो उसके दुस्परिणाम हमेशा से महिलाओं को भुगतने पड़ते हैं.  शांति के लिए युद्ध को जरूरी बताने वाले लोग कुछ भी दावा करें, ये सच है कि जंग से किसी का भला नहीं होता. आम हो या खास सभी का जीवन प्रभावित होता है. यहां बात यूक्रेन की फर्स्ट लेडी यानी राष्ट्रपति जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्का की जिन्होंने युद्ध शुरू होने के 555 दिन बाद पहली बार बताया कि रूसी युद्ध ने उनके परिवार और पर्सनल लाइफ को भावनात्मक रूप से कैसे प्रभावित किया है.

इमोशनल हुईं जेंलेस्का

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में जेलेंस्का ने भावुक होते हुए कहा कि कैसे वो इस लंबी लड़ाई के दौरान पैदा हुए सुरक्षा खतरों की वजह से एक साल से अधिक समय तक अपने पति वलोडिमिर जेलेंस्की से अलग रहने को मजबूर थीं. उन्होंने ये भी कहा कि इस युद्ध से उनकी मानसिक स्थिति और परिवार पर भी असर पड़ा है. अपनी एक ऑनलाइन पोस्ट में उन्होंने बताया, ' भावनाओं में बहकर यह सब कहना आपको थोड़ा अचरज में डाल सकता है, आप सोच सकते हैं कि मैं स्वार्थी होकर बात कर रही हूं, लेकिन फिलहाल मुझे अपने साथ किसी ऐतिहासिक व्यक्ति नहीं बल्कि अपने पति की ज़रूरत है.'

'हम भावनात्मक और शारीरिक दोनों तरफ से मजबूत'

उन्होंने कहा, 'कई खौफनाक बुरे हालातों के बावजूद हम दोनों मजबूत बने हुए हैं. हमारे पास भावनात्मक रूप से और शारीरिक रूप से ताकतवर हुए हैं. और मुझे यकीन है कि हम इसे एक साथ संभाल लेंगे. रूसी आक्रमण के शुरुआती महीनों में मैंने अपने बच्चों के साथ गुप्त स्थानों पर छिपकर जो वक्त बिताया मैं कभी नहीं भूल सकती हूंं.'

परिवार को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी 

जेलेंस्का ने कहा, 'ये भावनात्मक लड़ाई भी है. 'मौजूदा हालातों' को स्वीकार करने के लिए दिल और दिमाग को समझाना पड़ा. युद्ध के कारण व्लादिमिर जेलेंस्की की गतिविधियों को गुप्त रखा गया है. मैं भी उनसे तुरंत बात नहीं कर सकती हूं. मैं पति के साथ नहीं रहती हूं. फैमिली अलग हो गई है. हमें एक-दूसरे से मिलने का मौका मिलता है लेकिन उतनी बार नहीं जितना हम चाहते हैं. युद्ध की अनिश्चितता के कारण परिवार को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है.'

'बच्चे पापा को याद करते हैं'

'मुझे यह देखकर दुख होता है कि मेरे बच्चे फ्यूचर के लिए कुछ भी योजना नहीं बना पा रहे हैं. उनकी पढ़ाई बंद है. मेरी बेटी 19 साल की है. बच्चे यात्रा करके, नई संवेदनाओं, भावनाओं को महसूस करना चाहते हैं. लेकिन उसके पास ऐसा कोई मौका नहीं है. मेरी मुलाकात अपने पति से हाई स्कूल में हुई थी. बाद में हम दोनों ने एक कॉमेडी ग्रुप और टीवी स्टूडियो में एक साथ काम किया. वह एक अभिनेता बने और मैं स्क्रिप्ट राइटर. मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा पति 'ऐतिहासिक व्यक्ति' बन जाएगा. मैं चाहती हूं कि वो पति के रूप में मेरे साथ रहे. मेरी ये फीलिंग्स एक 'स्वार्थी' लालसा के अलावा कुछ नहीं हैं. वहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की के पास इस युद्ध को जीतने के लिए मेरे से कहीं ज्यादा ऊर्जा, इच्छा शक्ति, प्रेरणा और जिद है.'

Trending news