Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के साथ शांति वार्ता के लिए लगातार आगे कदम बढ़ा रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को ये दावा किया है. उन्होंने कहा कि रूस ने इस हफ्ते यूक्रेन के खिलाफ 1,220 हवाई बम, 850 से अधिक ड्रोन और 40 से अधिक मिसाइलें लॉन्च की हैं.
Trending Photos
Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि रूस ने इस हफ्ते यूक्रेन के खिलाफ 1,220 हवाई बम, 850 से अधिक ड्रोन और 40 से अधिक मिसाइलें लॉन्च की हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि रूस जंग को जारी रखना चाहता है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, 'रूस को अपनी मौजूदा स्थिति में सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए जंग की जरुरत है, और वह हर दिन यूक्रेन पर बमबारी करके लड़ाई जारी रखने की अपनी मंशा साबित करता है.' जेलेंस्की ने आगे लिखा, 'अकेले इस सप्ताह रूस ने हमारे लोगों के खिलाफ करीब 1,220 हवाई बम, 850 से ज्यादा ड्रोन और अलग-अलग तरह की 40 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं. यूक्रेन खुद की रक्षा कर रहा है - हम अपने योद्धाओं की बहादुरी और अपने सहयोगियों के समर्थन की बदौलत खड़े हैं और लड़ रहे हैं. लेकिन हमें यूक्रेन के लोगों की जान बचाने के लिए और अधिक वायु रक्षा प्रणालियों की जरुरत है.'
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, "यूरोप और दुनिया को इस तरह की बुराई से बेहतर तरीके से बचाना होगा, इसका सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। इसके लिए एक मजबूत, एकजुट विदेश नीति और पुतिन पर दबाव की आवश्यकता है, जिन्होंने इस युद्ध की शुरुआत की और अब इसे वैश्विक स्तर पर फैला रहे हैं।" उन्होंने लिखा, "यूरोप, अमेरिका और हमारे सभी साझेदारों के साथ मिलकर हम इस युद्ध को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के साथ समाप्त कर सकते हैं।"
जेलेंस्की ने अमेरिका से की ये अपील
जेलेंस्की ने अपने ट्वीट में यूरोप के साथ ही अमेरिका से भी एकजुट होने की अपील की है. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के साथ शांति वार्ता के लिए लगातार आगे कदम बढ़ा रहे हैं. ट्रंप ने इस सप्ताह यूरोपीय सहयोगियों और यूक्रेन को चौंका दिया, जब उनसे या कीव से पहले से परामर्श किए बिना उन्होंने पुतिन को फोन किया और शांति वार्ता की तत्काल शुरुआत की घोषणा की. ट्रम्प के यूक्रेन दूत ने तब कहा कि यूरोप को यूक्रेन शांति वार्ता के लिए मेज पर जगह नहीं मिलेगी, जब वाशिंगटन ने यूरोपीय राजधानियों को एक प्रश्नावली भेजी थी जिसमें पूछा गया था कि वे कीव के लिए सुरक्षा गारंटी में क्या योगदान दे सकते हैं.
सऊदी अरब में रूसी और यूक्रेनी वार्ताकारों के साथ शांति वार्ता
यूक्रेन के लिए डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत ने हाल ही में कहा था कि यूरोपीय नेताओं से परामर्श किया जाएगा, लेकिन वे जंग खत्म करने के लिए अमेरिका और रूस के बीच किसी भी वार्ता में शामिल नहीं होंगे. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी प्रतिनिधि माइकल मैककॉल ने बताया कि ट्रंप प्रशासन के सीनियर अफसर आने वाले दिनों में सऊदी अरब में रूसी और यूक्रेनी वार्ताकारों के साथ शांति वार्ता शुरू करेंगे. (आईएएनएस इनपुट के साथ)