Who is Ashley St Clair: इंफ्लुएंसर एशले सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि वो एलन मस्क के 13वें बच्चे की मां हैं. जिसके बाद पूरी दुनिया में हलचल मच गई है. आइए जानते हैं कौन हैं एशले सेंट क्लेयर.
Trending Photos
Who is Ashley St Clair: स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क रोजाना अपने कामों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. एक बार फिर उनसे जुड़ी हुई चौंकाने वाली खबर आई है. बता दें कि MAGA समर्थक लेखिका और कॉलमनिस्ट एशले सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि उन्होंने मस्क के 13वें बच्चे को जन्म दिया. उनके इस दावे के बाद पूरी दुनिया में हलचल मच गई. उन्होंने ये भी बताया कि सुरक्षा की वजह से इस जानकारी को गुप्त रखा. बहुत से लोगों के मन में ये सवाल चल रहा होगा कि आखिर कौन हैं एशले सेंट क्लेयर जिन्होंने मस्क के 13वें बच्चे को जन्म दिया. आइए जानते हैं.
कौन हैं एशले सेंट क्लेयर?
इंफ्लुएंसर एशले सेंट क्लेयर की बात करें तो इनका जन्म फ्लोरिडा में हुआ था. इनकी पढ़ाई लिखाई कोलोराडो में हुई. एश्ले के एक्स पर मिलियन में फॅालोअर हैं. इसके अलावा ये राइटर भी हैं और इन्होंने एलीफेंट्स आर नॉट बर्ड्स नाम की किताब भी लिखी है. ये अपनी सुरक्षा को लेकर हमेशा सक्रिय रहती हैं और कड़ी सुरक्षा के बीच में जीवन- यापन करती हैं.
इन्होंने सोशल मीडिया पर लंबे समय के बाद एक बार फिर से वापसी की है और डोनाल्ड ट्रंप के 2017 के शपथ ग्रहण समारोह की एक पुरानी तस्वीर साझा की थी. इसके अलावा कई राजनीतिक हस्तियों के साथ वो तस्वीरों में नजर आ रही हैं.
लग्जरी अपार्टमेंट
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक सेंट क्लेयर पिछले एक साल से न्यूयॉर्क के मैनहैटन में एक महंगे अपार्टमेंट में रह रही हैं, जिसकी मासिक किराया 12000 से 15000 डॉलर (लगभग 10-12 लाख रुपये) के बीच बताया जाता है. उनके अपार्टमेंट के निवासियों का कहना है कि वह इस इमारत में टेस्ला साइबर्ट्रक खरीदने वाली शुरुआती लोगों में से थीं.
एक्स पर पोस्ट कर किया दावा
एश्ले ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पांच महीने पहले, मैंने एक नए बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया. एलन मस्क उसके पिता हैं. मैंने अपने बच्चे की प्राइवेसी और सेफ्टी की रक्षा के लिए पहले इसका खुलासा नहीं किया, लेकिन हाल के दिनों में, यह साफ हो गया है कि मीडिया ऐसा कर सकती है, भले ही इससे कितना भी नुकसान क्यों न हो.'उन्होंने आगे लिखा है, 'मैं अपने बच्चे को एक आम और सुरक्षित वातावरण में बड़ा होने देना चाहती हूं. इस कारण से, मैं मीडिया से अनुरोध करती हूं कि वह हमारे बच्चे की प्राइवेसी का सम्मान करे, और आक्रामक रिपोर्टिंग से दूर रहे.