Waqf Bill पास होने पर बिफरे शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद, कहा- नीतीश और नायडू ने की है गद्दारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2646196

Waqf Bill पास होने पर बिफरे शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद, कहा- नीतीश और नायडू ने की है गद्दारी

Kalbe Jawad on Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट संसद में पेश कर दी गई है. विपक्ष ने मोदी सरकार पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं. वहीं देश के तमाम मुस्लिम संगठन इस बिल का विरोध कर रहे हैं. इस बीच शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने बड़ा बयान दिया है.

Waqf Bill पास होने पर बिफरे शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद, कहा- नीतीश और नायडू ने की है गद्दारी

Kalbe Jawad on Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट पार्लियामेंट में पेश कर दी गई है. इस बिल को लेकर देश की राजनीति गरमा गई है. विपक्ष ने मोदी सरकार पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं. वहीं देश के तमाम मुस्लिम संगठन इस बिल का विरोध कर रहे हैं. इस बीच शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने बड़ा बयान दिया है. कल्बे जवाद ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक कांग्रेस की देन है, भाजपा इसे पास कर रही है.

मस्जिदों पर सरकार की क्यों है नजर- कल्बे जवाद
आज लखनऊ के आसिफी इमामबाड़े में जुमे की नमाज के बाद शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने जेपीसी में पेश वक्फ संशोधन विधेयक की रिपोर्ट को लेकर कहा कि सरकार सिर्फ मस्जिदों को ही क्यों देख रही है, एक लाख से ज्यादा मंदिर भी अवैध बना दिए गए हैं, हर थाने में अवैध मंदिर बन गए हैं, मंदिरों का सोना निकालकर बांट देना चाहिए, सरकार सिर्फ मस्जिदों को ही निशाना बना रही है.

नीतीश और नायडू ने की गद्दारी
कल्बे जवाद ने आगे कहा कि वक्फ बिल दो लोगों नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की गद्दारी की वजह से पास हो पाया है, अगर ये लोग सरकार का साथ नहीं देंगे, सरकार के पिट्ठू नहीं बने रहेंगे, क्रॉस वोटिंग करेंगे तो बिल पास नहीं होगा, नहीं तो आगे इनके पक्ष में वोट नहीं देना चाहिए, हम भी अपील करते हैं कि बिल को पास न होने दिया जाए.

कांग्रेस पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि वक्फ बिल को लेकर हर जगह विरोध होना चाहिए, सबसे ज्यादा विरोध बिहार और तेलंगाना में होना चाहिए. मौलाना कल्वे जवाद ने यहां कहा कि कांग्रेस की नीतियां इजराइल में बनती हैं, कांग्रेस की नीतियां भी इजराइल में बनती थीं, वो उन्हें लागू करते हैं, सरकार बेईमानी में लगी हुई है, दिल्ली में बड़े-बड़े होटल वक्फ की संपत्ति पर बने हैं, अंबानी का घर दुनिया का सबसे खूबसूरत घर है, वो वक्फ की संपत्ति पर बना है, उनके इशारे पर ये बिल लाया जा रहा है.

Trending news