क्या इजरायल पर जल्द हमला करेगा ईरान? सर्वोच्च नेता के बयान के क्या हैं मायने, समझें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2498624

क्या इजरायल पर जल्द हमला करेगा ईरान? सर्वोच्च नेता के बयान के क्या हैं मायने, समझें

Iran America: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातु्ल्लाह अली खामेनेई ने कहा है कि वह इजरायल और अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका दुश्मनों की मदद करता है और मानवाधिकार के तहत दोहरी नीति भी अपनाता है.

क्या इजरायल पर जल्द हमला करेगा ईरान? सर्वोच्च नेता के बयान के क्या हैं मायने, समझें

Iran America: ईरान के सर्वोच्च नेता, अयातुल्लाह अली खामेनेई ने कहा है कि ईरान और "द रेजिस्टेंस फ्रंट" के खिलाफ कार्रवाई के लिए इजरायल और अमेरिका को "कड़ा जवाब" मिलेगा. खामेनेई ने शनिवार को तेहरान में छात्रों को खिताब करते हुए चेतावनी दी कि ईरान और पश्चिम एशिया के रेजिस्टेंस फ्रंट पर हुए हमलों के लिए इजराइल और उसका प्रमुख समर्थक अमेरिका सजा भुगतेंगे. उन्होंने कहा, "दुश्मनों को जरूर एक ऐसा जवाब मिलेगा जो उन्हें याद रहेगा."

अमेरिका पर बरसा ईरान
खामेनेई ने अमेरिका और उसके सहयोगियों की ओर इशारा करते हुए यह भी बताया कि ईरान सैन्य, राजनीतिक और अन्य साधनों से "वैश्विक अहंकार" का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने ईरानी जनता से भी आह्वान किया कि वे "वैश्विक अहंकार" के खिलाफ बिना झिझक संघर्ष करें. हाल के गाजा और लेबनान पर हुए इजरायली हमलों का जिक्र करते हुए खामेनेई ने कहा कि इन हमलों के लिए अमेरिकी समर्थन अमेरिकी मानवाधिकारों के दावों की "दोहरी नीति" को उजागर करता है.

यह भी पढ़ें: लेबनान का जोरदार हमला; इजरायल के बीचो-बीच किया हमाल, 19 जख्मी

ईरान के हमलों का जवाब
पिछले हफ्ते, इजरायल की रक्षा सेना ने ऐलान किया था कि उन्होंने ईरान में "सटीक और लक्षित" हवाई हमले किए थे, जो ईरान की ओर से हुए हालिया हमलों का जवाब था. ईरान के हवाई रक्षा मुख्यालय ने कहा कि उन्होंने इन इजरायली हमलों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया और केवल "सीमित नुकसान" हुआ. 

ईरान और इजरायल
ईरान और इजरायल के बीच लंबे वक्त से दुश्मनी है, जो पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के हमलों और गाजा पर इजराइल के हमले के बाद और बढ़ गई. इजरायल ने दक्षिण लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ संघर्ष किया है, और हाल ही में इजरायल के केंद्रीय शहर तिरा में सीमा पार से हमले में 19 लोग घायल हुए. खामेनेई के ये बयान इजरायल के हालिया हमलों के एक हफ्ते बाद आए हैं, जो ईरान के 1 अक्टूबर को हुए मिसाइल हमले के जवाब में थे.

Trending news