Pakistan News: दहशतगर्दों ने किया स्कूल बस पर हमला, 5 बच्चों समेत 7 की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2497082

Pakistan News: दहशतगर्दों ने किया स्कूल बस पर हमला, 5 बच्चों समेत 7 की मौत

Pakistan News: पाकिस्तान में आए दिन कहीं न कहीं आतंकी घटनाएं होती रहती हैं. इसी बीच पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आतंकियों ने एक स्कूल बस को निशाना बनाया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

Pakistan News: दहशतगर्दों ने किया स्कूल बस पर हमला, 5 बच्चों समेत 7 की मौत

Pakistan News: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आज यानी 1 नवंबर को एक पुलिस गाड़ी को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में 5 स्कूली बच्चों और 1 पुलिसकर्मी सहित कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 दूसरे जख्मी हो गए. विस्फोट सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर प्रांत के मस्तुंग जिले के सिविल हॉस्पिटल चौक पर मौजूद एक गर्ल सेकेंडरी स्कूल के पास हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि दहशतगर्दों ने एक खड़ी मोटरसाइकिल में छिपाकर रखे गए विस्फोटक पदार्थ को विस्फोट करने के लिए 'रिमोट कंट्रोल डिवाइस' का इस्तेमाल किया. कलात डिवीजन के कमिश्नर नईम बाजई ने कहा, ‘‘ विस्फोट में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का उपयोग हुआ था और इसका निशाना स्कूल के पास खड़ा पुलिस का एक वाहन था.’’

पुलिस का वाहन जब आईईडी के करीब पहुंचा तो उसमें विस्फोट हो गया और एक स्कूल वैन भी इसकी चपेट में आ गई. विस्फोट में एक पुलिस वाहन और कई ऑटो-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए. विस्फोट इतना जोरदार था कि घटना के वक्त स्कूल जा रहे स्कूली बच्चे भी इसकी जद में आ गए.

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
मस्तुंग जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मियांदाद उमरानी ने पुष्टि की कि विस्फोट में 5 स्कूली बच्चे, एक पुलिस अधिकारी और एक आम नागरिक की मौत हो गई. आठ से 13 साल की उम्र के स्कूली बच्चों और पुलिसकर्मियों सहित 17 घायलों को प्रांत के मुख्तलिफ अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए राजधानी क्वेटा ले जाया गया. 

आए दिन होता रहता है हमला
उमरानी ने बताया कि घायलों में से 11 को इलाज के लिए क्वेटा ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है. हमले के बाद सीसीटीवी फुटेज में पुलिसकर्मी और दूसरे लोग जले हुए वाहन के चारों ओर खड़े दिखाई दिए. अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन जातीय बलूच आतंकवादी और तालिबान आतंकवादी अक्सर प्रांत में सुरक्षा बलों पर हमला करते रहते हैं.

बलूचिस्तान के सीएम ने जताया दुख
इस बीच, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस विस्फोट की निंदा की और इसे अमानवीय करार दिया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने अब गरीब मजदूरों के साथ-साथ मासूम बच्चों को भी निशाना बनाया है. उनका इशारा स्पष्ट तौर पर हाल में प्रांत के पंजगुर जिले में एक बांध निर्माण स्थल पर अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा किए गए हमले की ओर था, जिसमें 5 मजदूरों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे. 

हमले का लिया जाएगा बदला
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम मासूम बच्चों और लोगों की हत्या का बदला लेंगे. शहरी इलाकों में रहने वाले नागरिकों को भी आतंकवादियों पर नजर रखने की जरूरत है. बुगती ने कहा कि आतंकवाद से सिर्फ एकजुट होकर ही लड़ा जा सकता है. आतंकवादियों ने बच्चों को लक्षित किया, क्योंकि उन्होंने इसे आसान लक्ष्य समझा.

Trending news