Vastu Tips: कबूतरों को दाना डालने में आप तो नहीं करते ये बड़ी गलती? कंगाली की आ सकती है नौबत
Advertisement
trendingNow11577269

Vastu Tips: कबूतरों को दाना डालने में आप तो नहीं करते ये बड़ी गलती? कंगाली की आ सकती है नौबत

Vastu Tips of Feeding Pigeons:  कबूतर को दाना खिलाना बहुत लाभकारी होता है. लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं, जिनके बारे में जानना बहुत जरूरी है. दाना डालने में गलती करने पर परिणाम भी भुगतना पड़ सकता है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं. 

Vastu Tips: कबूतरों को दाना डालने में आप तो नहीं करते ये बड़ी गलती? कंगाली की आ सकती है नौबत

Vastu Tips For Home: जिंदगी में दुख तो कोई नहीं चाहता. लोग खुशियां पाने के लिए हर जतन करते हैं. ज्योतिष में भी कई उपाय बताए गए हैं, जो सुख-समृद्धि के लिए अहम बताए गए हैं. कुछ उपाय ग्रह और नक्षत्रों पर आधारित होते हैं. कुछ उपाय ऐसे होते हैं, जो आम इंसान के बस में होते हैं. इन्हीं में से एक है कबूतर को दाना खिलाना. माना जाता है कि कबूतर को दाना खिलाना बहुत लाभकारी होता है. लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं, जिनके बारे में जानना बहुत जरूरी है. दाना डालने में गलती करने पर परिणाम भी भुगतना पड़ सकता है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं. 

क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

  • ज्योतिष के जानकार कहते हैं कि जिन जातकों की कुंडली में राहु और बुध का मेल होता है, उनको अपने घर की छत पर कबूतरों को दाना नहीं खिलाना चाहिए. छत से राहु का संबंध होता है. बुध को मजबूत करने के लिए कबूतरों को दाना खिलाया जाता है. अगर छत पर राहु और बुध का मेल हो जाए तो व्यक्ति की मानसिक स्थिति बिगड़ सकती है. 

  • छत पर दाना नहीं डालने की वजह यह भी है कि वे उसको गंदा कर देते हैं, जिससे राहु कुपित हो जाता है. इसका नकारात्मक असर ही उस व्यक्ति पर पड़ता है, जो दाना डालता है. 

  • अगर आप माता लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो पक्षियों को दाना डालना चाहिए. परिवार में सुख-शांति चाहते हैं तो घर के अंदर दाना डालना चाहिए.

  • अगर कबूतर घर के अंदर दाना चुगने आता है तो व्यक्ति के भाग्य खुल जाते हैं. माना जाता है कि कबूतर के घर के अंदर दाना चुगने से नेगेटिव एनर्जी दूर भागती है और पॉजिटिव एनर्जी आती है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news