Royal Enfield Bikes: कंपनी ने हाल ही में अपनी दो बाइक्स इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को नए अवतार में पेश किया है. कंपनी ने इनका ऑल ब्लैक एडिशन लॉन्च किया.
Trending Photos
Royal Enfield 650 Twin: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक्स को सिर्फ भारत ही नहीं, विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है. कंपनी यूरोपियन बाजार और अमेरिका में अपने कुछ मॉडल्स की बिक्री करती है. कंपनी ने हाल ही में अपनी दो बाइक्स इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को नए अवतार में पेश किया है. कंपनी ने इनका ऑल ब्लैक एडिशन लॉन्च किया. खास बात है कि इस एडिशन में ना सिर्फ लुक में बदलाव किया गया है, बल्कि कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो पहले इन बाइक्स में नहीं मिलते थे. आइए जानते हैं दोनों बाइक्स की डिटेल्स
क्या हैं नए फीचर्स
पहली चीज जो हर किसी का ध्यान खींचेगी वह है इसके बिलकुल नए एलईडी हेडलैम्स. सुपर मीटियॉर के बाद यह रॉयल एनफील्ड की एकमात्र बाइक्स हैं, जो इस तरह की लाइटिंग पाती हैं. कंपनी ने नए रोटरी स्विच भी पेश किए हैं जो इससे पहले Meteor 350, Hunter 350 और Super Meteor 650 में देखे गए थे. इन दोनों बाइक्स में USB पोर्ट की सुविधा भी जोड़ दी गई है.
डिजाइन और लुक
इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को ऑल-ब्लैक कलर में लाया गया है. इसके ट्विन एग्जॉस्ट और इंजन जैसे कॉम्पोनेंट भी ब्लैक कलर में हैं. दोनों बाइक्स में एक बड़ा अपडेट अलॉय व्हील्स का भी है.
नए एडिशन में टायर को पहले वाला ही रखा गया है. इसमें आगे की तरफ 100/90-18 इंच, जबकि रियर में 130/70-18 इंच टायर दिए गए हैं. इसमें डुअल चैनल एबीएस के साथ 320 मिमी फ्रंट डिस्क और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है.
इंजन और पावर
इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. ब्लैक एडिशन इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 648cc ट्विन-पैरेलल इंजन दिया गया है. यह 7,250rpm पर 47BHP और 5,250rpm पर 52Nm का टॉर्क आउटपुट देता है. फिलहाल इन बाइक्स को सिर्फ यूरोपिय बाजार में लाया गया है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे