आगे से ऐसी होगी नई Toyota Innova Hybrid MPV, खतरा होने पर खुद लगाएगी ब्रेक!
Advertisement
trendingNow11409858

आगे से ऐसी होगी नई Toyota Innova Hybrid MPV, खतरा होने पर खुद लगाएगी ब्रेक!

Innova Hybrid Teaser: इंडोनेशियन-स्पेक मॉडल को टोयोटा इनोवा जेनिक्स (Toyota Innova Zenix) नाम दिया जा सकता है जबकि भारत-स्पेक मॉडल को इनोवा हाइक्रॉस कहा जा सकता है.

आगे से ऐसी होगी नई Toyota Innova Hybrid MPV, खतरा होने पर खुद लगाएगी ब्रेक!

Toyota Innova Hybrid: भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोड टेस्ट के दौरान देखी जा चुकी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड का नवंबर में ग्लोबल डेब्यू कराया जाएगा. इसे पहले इंडोनेशिया में पेश किया जाएगा. इसके बाद 2023 की पहली तिमाही में भारत में इसे लॉन्च किया जाएगा. वैश्विक शुरुआत से पहले टोयोटा इंडोनेशिया ने आगामी इनोवा हाइक्रॉस का आधिकारिक टीजर जारी किया है. टीजर से नई 3-रो एमपीवी की फ्रंट स्टाइलिंग का पता चलता है, जो कोरोला क्रॉस सहित वैश्विक टोयोटा मॉडल से प्रेरित लगती है. यह टीजर उस टोयोटा इनोवा हाइब्रिड का है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में आने वाली है.

इंडोनेशियन-स्पेक मॉडल को टोयोटा इनोवा जेनिक्स (Toyota Innova Zenix) नाम दिया जा सकता है जबकि भारत-स्पेक मॉडल को इनोवा हाइक्रॉस कहा जा सकता है. इसके टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस प्रोमिनेंट फ्रंट डिजाइन मिलने वाला है, जिसमें कोरोला क्रॉस से प्रेरित बड़ा और ऊंचा हेक्सागोनल ग्रिल मिलेगी. यह बिल्कुल नए हेडलैंप सेटअप के साथ आएगी, जिसमें दो एल-शेप इंसर्ट होंगे. बोनट पर स्ट्रॉन्ग क्रीज हो सकती है जबकि बम्पर में फॉग लैंप के लिए ट्राइएंगुलर हाउसिंग दी जा सकती हैं. नए मॉडल को क्रॉसओवर-एमपीवी के रूप में पेश किए जाने की संभावना है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2023 टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस होगी, जो मौजूदा क्रिस्टा में नहीं हैं. फीचर्स की बात करें तो नई एमपीवी में 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दूसरी पंक्ति में कप्तान सीटों के लिए 'ओटोमन फंक्शन', वायरलेस कनेक्टिविटी सहित कई फीचर्स मिल सकते हैं. इसमें टोयोटा सेफ्टी सेंस (TSS) भी ऑफर किया जा सकता है. यह टोयोटा की ADAS तकनीक है, जिसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news