Yamaha MT-09: यामाहा कंपनी ने अपनी सुपर बाइक Yamaha MT-09 को इस बार के ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया, जिसके बाद से इसके मार्केट में जल्द लांच होने की खबर सामने आने लगी है. हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसके लॉचिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
Trending Photos
Yamaha MT-09: सुपर बाइक्स बनाने के लिए मशहूर यामाहा कंपनी ने इस बार के भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी MT-09 को शोकेस किया. ऑटो एक्सपो में शोकेस के बाद इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि यामाहा जल्द ही अपनी MT-09 बाइक को भारतीय मार्केट में लांच कर सकती है, लेकिन यामाहा ने इस बारे में कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी है.
कॉम्पिटिशन
भारतीय ऑटो बाजार में पहले से मौजूद कावासाकी Z900 और ट्रायम्फ़ स्ट्रीट ट्रिपल जैसी बाइक्स से यमाहा MT-09 को जबरदस्त टक्कर मिल सकती है. ऐसे में यामाहा अपनी बाइक में कई तरह के नए फीचर्स को लांच कर सकती है.
इंजन
यामाहा MT-09 में 890 सीसी का इन-लाइन-ट्रिपल सिलेंडर लगा हुआ है. जो इसे 117bhp का पावर और 93Nm का टॉर्क जनरेट करने की ताकत देता है. इस इंजन में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स Y-AMT यूनिट (यामाहा ऑटोमेटेड मैनुअल ट्र्रैंस्मिशन) के साथ जोड़ा गया है. यामाहा अपने Y-AMT मॉडल को भारत में लांचिंग की योजना नहीं बना रही है.
फीचर्स
कंपनी ने इस बाइक में कई हाईटेक फीचर्स दिए हैं, जिसमें ब्लुटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ-साथ नए कलर टीएफ़टी डिस्प्ले के फीचर्स मिल जाते हैं. इस बाइक में 6-एक्सिस आइएमयू, स्लाइड कंट्रोल सिस्टम व ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इस बाइक में ड्युअल-चैनल एबीएस और तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स (स्ट्रीट, रेन और स्पोर्ट मोड) दिए गए हैं.
कीमत
यामाहा इसे भारत में जल्द लांच कर सकती है. वैसे तो कंपनी ने इस बाइक की कीमत का कोई जिक्र नहीं किया है, लेकिन खबरों की मानें तो यामाहा इस बाइक को तक़रीबन 13 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस में लांच कर सकती है.