हर महीने 8 लाख विदेशी घूमने आ रहे भारत, जानिए किन देशों के लोगों के लिए बना फेवरेट कंट्री
Advertisement
trendingNow12451008

हर महीने 8 लाख विदेशी घूमने आ रहे भारत, जानिए किन देशों के लोगों के लिए बना फेवरेट कंट्री

World Tourism Day: विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से जून के दौरान 47.8 लाख विदेशी सैलानी भारत घूमने आए.

हर महीने 8 लाख विदेशी घूमने आ रहे भारत, जानिए किन देशों के लोगों के लिए बना फेवरेट कंट्री

Tourism in India: इस साल जनवरी से जून के दौरान 47.8 लाख विदेशी सैलानी भारत घूमने आए थे. यानी हर महीने लगभग 8 लाख विदेशी भारत घूमने आए. पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इसमें सबसे ज्यादा पर्यटक बांग्लादेश और अमेरिका से आए. 

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार हालांकि देश में आने वाले पर्यटकों की संख्या अभी भी कोविड महामारी से पहले के स्तर से पीछे है. इस साल जून में 7,06,045 विदेशी पर्यटक आए, जबकि जून, 2023 में 6,48,008 और जून, 2019 में 7,26,446 विदेशी पर्यटक आए थे. यह संख्या 2023 से नौ प्रतिशत अधिक जबकि 2019 की तुलना में 2.8 प्रतिशत कम है. 

पिछले साल की तुलना में 9 प्रतिशत ज्यादा

मंत्रालय ने कहा, “इस साल की पहली छमाही (जनवरी-जून) के दौरान 47,78,374 विदेशी पर्यटक आए, जबकि पिछले साल समान अवधि में 43,80,239 और कोविड महामारी से पहले 2019 की इसी अवधि में 52,96,025 विदेशी पर्यटक आए थे. 

इस साल का आंकड़ा 2023 की तुलना में 9.1 प्रतिशत अधिक है जबकि 2019 की तुलना में 9.8 प्रतिशत कम है.” आंकड़ों के अनुसार, भारत में 2024 की पहली छमाही में विदेशी पर्यटकों में सबसे ज्यादा 21.55 प्रतिशत पर्यटक बांग्लादेश से आए. इसके बाद 17.56 प्रतिशत पर्यटक अमेरिका से, 9.82 प्रतिशत ब्रिटेन से, 4.5 प्रतिशत कनाडा से और 4.32 प्रतिशत पर्यटक कनाडा से आए.

Trending news