Bharti Hexacom: IPO में पैसा लगाने वाले हुए मालामाल, पहले ही दिन निवेशकों को हुआ 32% का हुआ प्रॉफिट
Advertisement
trendingNow12200554

Bharti Hexacom: IPO में पैसा लगाने वाले हुए मालामाल, पहले ही दिन निवेशकों को हुआ 32% का हुआ प्रॉफिट

Bharti Hexacom Shares Listing: भारती एयरटेल ग्रुप (Bharti Airtel Group) की एक और कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग आज बाजार में हो गई है. भारती हेक्साकॉम के शेयर्स आज प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. 

 

Bharti Hexacom: IPO में पैसा लगाने वाले हुए मालामाल, पहले ही दिन निवेशकों को हुआ 32% का हुआ प्रॉफिट

Bharti Hexacom IPO Listing: शेयर मार्केट में गिरावट के बीच भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) ने कमाल कर दिया है. भारती एयरटेल ग्रुप (Bharti Airtel Group) की एक और कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग आज बाजार में हो गई है. भारती हेक्साकॉम के शेयर्स आज प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. वित्त वर्ष 2025 का यह पहला आईपीओ है, जिसकी मार्केट में लिस्टिंग हुई है. 

BSE पर शेयर 755.20 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. इसके अलावा NSE पर शेयरों की लिस्टिंग 755 रुपये के लेवल पर हुई है. वहीं, इस इश्यू का प्राइस 570 रुपये था. आज बाजार में लिस्टिंग होते ही कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 32.5 फीसदी का मुनाफा करा दिया है. 

नहीं जारी हुआ फ्रेश इश्यू

कंपनी की तरफ से 4275 करोड़ रुपये का आईपीओ निकाला गया था, जिसका इश्यू प्राइस 542 से 570 रुपये के बीच में था. बता दें यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए आया है और इसमें एक भी फ्रेश या नए शेयर जारी नहीं किए गए. 

7.5 करोड़ शेयर्स की बिक्री

आईपीओ के जरिए भारती हेक्साकॉम के कुल 7.5 करोड़ शेयरों की बिक्री की गई है. कंपनी का आईपीओ 29.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

क्या है कंपनी का कारोबार?

इस कंपनी की शुरुआत साल 1995 में हुई थी. भारती हेक्साकॉम कंपनी के कारोबार की बात की जाए तो यह कंपनी सॉल्यूशन प्रोवाइडर से जुड़ी हुई है. यह देश के अलग-अलग हिस्सों में टेलीकॉम सर्विसेज की सुविधा देती है. कंपनी का कारोबार इस समय राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा समेत कई राज्यों में है. इस समय कंपनी के सबसे ज्यादा ग्राहकों की बात की जाए तो वह राजस्थान में है. 

कितने हैं कंपनी के ग्राहक?

अगर ग्राहकों की बात की जाए तो 31 दिसंबर, 2023 तक के आंकड़ों तक करीब 486 सेंसस शहरों में कंपनी के कुल 2.71 करोड़ ग्राहक हैं. 

Trending news