Naresh Goyal: बैंक फ्रॉड केस में ED का बड़ा एक्शन, लंबी पूछताछ के बाद Jet Airways के Naresh Goyal को किया अरेस्ट
Advertisement
trendingNow11851325

Naresh Goyal: बैंक फ्रॉड केस में ED का बड़ा एक्शन, लंबी पूछताछ के बाद Jet Airways के Naresh Goyal को किया अरेस्ट

Jet Airways- Canara Bank Fraud Case: ईडी ने केनरा बैंक से लोन लेकर 538 करोड़ रुपये न चुकाने के आरोप में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को अरेस्ट कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी शुक्रवार देर रात की गई. 

 

Naresh Goyal: बैंक फ्रॉड केस में ED का बड़ा एक्शन, लंबी पूछताछ के बाद Jet Airways के Naresh Goyal को किया अरेस्ट

ED Arrested Naresh Goyal of Jet Airways in Canara Bank Fraud Case: ईडी ने शुक्रवार रात बड़ा एक्शन लेते हुए जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को बैंक फ्रॉड मामले में अरेस्ट कर लिया. केनरा बैंक प्रबंधन की शिकायत पर सीबीआई ने नरेश गोयल के खिलाफ 538 करोड रुपए के बैंक फ्रॉड का मामला दर्ज किया हुआ था. इसके बाद एजेंसी ने मई महीने में नरेश गोयल के कई जगहों पर छापेमारी भी की थी. 

कई घंटों की पूछताछ के बाद अरेस्टिंग

रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने केनरा बैंक से जुड़े 538 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के मामले में जेट एयरवेज (Jet Airways) के संस्थापक नरेश गोयल (Naresh Goyal) को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. कई घंटे तक पूछताछ के बाद शुक्रवार देर रात उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्ट कर लिया गया. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है. नरेश गोयल कई मामलों में घिरे हैं. उनके खिलाफ ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स समेत कई एजेंसियां जांच कर रही हैं. 

आखिर क्या है मामला?

केनरा बैंक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उसने जेट एयरवेज (Jet Airways) को 848.86 करोड़ रुपये का लोन  दिया था. इसमें से 538.62 करोड़ रुपये बकाया हैं, जिसे कंपनी ने नहीं लौटाया है. इसके बाद सीबीआई ने नरेश गोयल (Naresh Goyal), उनकी पत्नी अनीता गोयल, जेट एयरवेज एयरलाइन के डायरेक्टर रहे गौरंग आनंद शेट्टी समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया. 

जेट एयरवेज के ठिकानों पर छापेमारी

सीबीआई ने इस मामले में नरेश गोयल (Naresh Goyal) और जेट एयरवेज के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. हालांकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने फरवरी 2023 में नरेश गोयल और उनकी पत्नी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि अगर इन दोनों के खिलाफ कोई नया मामला सामने आता है तो ईडी उसकी जांच सकती है. इसके बाद ईडी (ED) ने शुक्रवार को नरेश गोयल को ऑफिस बुलाया और लंबी पूछताछ के बाद अरेस्ट कर लिया. 

Trending news