Rapido News: रैपिडो ने कहा है कि वह इस साल के अंत तक कर्नाटक में ‘पिंक रैपिडो’ मोटरसाइकिल सेवा शुरू करेगी. इस सेवा के तहत केवल महिला राइडर्स होंगी.
Trending Photos
Pink Rapido: कैब और बाइक टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी रैपिडो ने महिलाओं के लिए खास पहल की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि वह इस साल के अंत तक कर्नाटक में ‘पिंक रैपिडो’ मोटरसाइकिल सेवा शुरू करेगी. इस सेवा के तहत केवल महिला राइडर्स होंगी, जो महिला यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव देंगी.
रैपिडो के सह-संस्थापक पवन गुंटुपल्ली ने बेंगलुरु में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में यह घोषणा की. उन्होंने बताया कि इस योजना के जरिए 25,000 महिलाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. इस पहल का मकसद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें ऐसा माहौल देना है, जहां वे सुरक्षित महसूस कर सकें.
सुरक्षित यात्रा की ओर एक कदम
महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित परिवहन की मांग लगातार बढ़ रही है, और ‘पिंक रैपिडो’ इस दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकती है. यह सेवा खासकर उन महिलाओं के लिए मददगार होगी, जो सार्वजनिक परिवहन में असुरक्षित महसूस करती हैं या अपने सफर के लिए एक भरोसेमंद विकल्प चाहती हैं.
दूसरे दिन 2220 करोड़ रुपये का समझौता
कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को कहा कि उसने ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट (जीआईएम) 2025 के दूसरे दिन स्वीडन स्थित बस एवं ट्रक निर्माता कंपनी वॉल्वो सहित नौ कंपनियों के साथ 2,220 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. सरकार के मुताबिक, वॉल्वो ने बेंगलुरु शहर के पास होसकोटे में अपने विनिर्माण संयंत्र का विस्तार करने का फैसला लिया है और 1,400 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है.
वहीं, बीबीएम स्पोर्ट्स फील्ड्स एंड हॉल्स कॉन्ट्रैक्टिंग एलएलसी ने खेल अवसंरचना के विकास के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है. सरकार के अनुसार, स्टील फोर्स बिल्डिंग मैटेरियल्स एलएलसी भी इस्पात और संबंधित उत्पादों के विनिर्माण के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
(इनपुट- भाषा)