CBSE CTET 2024 Registration Process: परीक्षा दो शिफ्ट में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड (सीबीटी) में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. हर पेपर में 150 सवाल होते हैं, कुल 150 नंबर.
Trending Photos
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा के लिए 27 नवंबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट, यानी ctet.nic.in पर जाएं.
इससे पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 23 नवंबर, 2023 थी. सीबीएसई ने सीटीईटी जनवरी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 3 नवंबर, 2023 को शुरू किया था और परीक्षा 21 जनवरी, 2024 को निर्धारित की गई थी. आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, 'CTET-जनवरी 2024 के लिए आवेदन करें (आखिरी तारीख 27/11/2023 तक बढ़ा दी गई है)'.
CTET 2024 Exam Schedule
सीबीएसई रविवार, 21 जनवरी को सीटीईटी का 18वां एडिशन आयोजित करने के लिए तैयार है. यह परीक्षा देशभर के 135 शहरों में होगी और बीस अलग-अलग भाषाओं में आयोजित की जाएगी. हर शिफ्ट पाली की अवधि 2.5 घंटे है. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे खत्म होगी. दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
आवेदन फीस
जो उम्मीदवार सामान्य या ओबीसी एनसीएल कैटेगरी से संबंधित हैं और केवल एक पेपर में उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें परीक्षा शुल्क के रूप में 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा. यदि वे दोनों पेपर देना चाहते हैं, तो फीस 1,200 है. एससी, एसटी कैंडिडेट्स और अलग-अलग दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए, फीस एक पेपर के लिए 500 रुपये और दो पेपर के लिए 600 रुपये है.
सीटीईटी जनवरी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इन्फोरमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड उचित समय पर जारी किए जाएंगे. परीक्षा दो शिफ्ट में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड (सीबीटी) में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. हर पेपर में 150 सवाल होते हैं, कुल 150 नंबर. दोनों लेवल पर पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों को पेपर I और पेपर II दोनों देने होंगे. एनसीटीई अधिसूचना के अनुसार, टीईटी परीक्षा में 60 फीसदी या उससे ज्यादा नंबर प्राप्त करना पास ग्रेड माना जाता है. CTET प्रमाणपत्र सभी कैटेगरी में जीवन भर के लिए वैध रहता है, इसमें अटेंप्ट की कोई सीमा नहीं होती है. पास होने के बाद भी, व्यक्ति अपने नंबर बढ़ाने के लिए दोबारा परीक्षा दे सकते हैं.