Railway Jobs: आरआरबी ने ग्रुप डी लेवल-1 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इस वैकेंसी का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए ये सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होने जा रही है.
Trending Photos
RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिससे लाखों युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है. इस भर्ती के तहत रेलवे में बंपर पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार प्वाइंट्समैन, ट्रैक मेंटेनर, असिस्टेंट लोको शेड जैसे कई अहम पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह मौका उन युवाओं के लिए सुनहरा है, जो रेलवे में अपने करियर का सपना देखते हैं.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और वैकेंसी डिटेल्स
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेगी. रेलवे भर्ती बोर्ड की इस भर्ती के तहत 32,438 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेजन आमंत्रित किए जा रहे हैं. इनमें प्वाइंट्समैन, असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट ब्रिज, ट्रैक मेंटेनर और असिस्टेंट लोको शेड जैसे पद शामिल हैं.
आयु सीमा में छूट
रेलवे की ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 36 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के तहत ऊपरी आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को 3 साल और एससी/एसटी वर्ग को 5 साल की छूट दी गई है.
शैक्षणिक योग्यता
रेलवे की ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
भर्ती प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम पास करना होगा.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी: 500 रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग/ट्रांसजेंडर/एक्स सर्विसमैन: 250 रुपये
फीस रिफंड का नियम
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को फीस वापस की जाएगी. जनरल कैटेगरी को 400 रुपये (बैंक शुल्क काटकर) और अन्य वर्गों को पूरी फीस वापस होगी.