JEE Advanced Result 2022: पिछले साल कॉमन रैंक लिस्ट के लिए जेईई एडवांस्ड कट-ऑफ 63 अंक थी, जबकि जनरल-ईडब्ल्यूएस कैटेगरी (Gen-EWS) के छात्रों के लिए कट-ऑफ 56 मार्क्स थी.
Trending Photos
JEE Advanced Result 2022: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (Indian Institute of Technology, Bombay) की तरफ से आज यानी 11 सितंबर को जेईई एडवांस्ड 2022 (JEE Advanced) के परिणाम घोषित किए जाएंगे. छात्र जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे और साथ ही अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे. इसके अलावा आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) परीक्षा में पास होने वाले छात्रों की जेईई एडवांस्ड कट-ऑफ स्कोर और कैटेगरी के अनुसार, छात्रों की ऑल इंडिया रैंक भी घोषित करेगा.
कैटेगरी के अनुसार भी जारी होगी क्वालिफाइंग रैंक
आईआईटी बॉम्बे कॉमन रैंक लिस्ट (Common Rank List) में छात्रों की रैंक जारी करने के साथ-साथ, जनरल, ओबीसी, एससी / एसटी और अन्य कैटेगरी के छात्रों के लिए क्वालिफाइंग रैंक भी जारी करेगा. देश भर के सभी आईआईटी में छात्रों के एडमिशन जेईई एडवांस कट-ऑफ स्कोर (JEE Advanced Cut-Off Score) और पासिंग प्रतिशत के अंकों के माध्यम से तैयार की जाने वाले मेरिट लिस्ट के आधार पर किए जाएंगे. पिछले साल कॉमन रैंक लिस्ट के लिए जेईई एडवांस्ड कट-ऑफ 63 अंक थी, जबकि जनरल-ईडब्ल्यूएस कैटेगरी (Gen-EWS) के छात्रों के लिए कट-ऑफ 56 मार्क्स थी. छात्र नीचे दिए गए जेईई एडवांस 2021 की कट-ऑफ की जांच भी कर सकते हैं.
JEE Advanced Result 2022: कैटेगरी वाइस साल 2021 की कट-ऑफ
कैटेगरी |
मिनिमम मार्क्स (प्रत्येक विषय में) |
मिनिमम मार्क्स (कुल मिलाकर) |
1. कॉमन रैंक लिस्ट | 5 | 63 |
2. ओबीसी-एनसीएल | 5 | 56 |
3. जनरल-ईडब्ल्यूएस | 5 | 56 |
4. एससी/एसटी | 3 | 31 |
5. कॉमन पीडब्ल्यूडी | 3 | 31 |
6. ओबीसी-एनसीएल (पीडब्ल्यूडी) | 3 | 31 |
7. जनरल-ईडब्ल्यूएस (पीडब्ल्यूडी) | 3 | 31 |
8. एससी/एसटी (पीडब्ल्यूडी) | 3 | 31 |
9. प्रिपरेट्री कोर्स (पीसी) | 0 | 9 |
इस रूप में जारी होगी JEE Advanced Cut-Off 2022
बता दें कि पिछले साल की कट-ऑफ के अनुसार, जनरल, ओबीसी, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी सहित अन्य सभी कैटेगरी के छात्रों के लिए जेईई एडवांस्ड 2022 की कट-ऑफ अलग-अलग होगी. इसके अलावा, जेईई एडवांस्ड 2022 की मिनिमम कट-ऑफ क्वालिफाई करने वाले छात्रों के नाम ही कॉमन रैंक लिस्ट में जारी किए जाएंगे. एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड कट-ऑफ अंक ओपनिंग रैंक और क्लोजिंग रैंक के रूप में होंगे. हालांकि, देश भर के सभी आईआईटी (IIT) प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए अपनी अलग कट-ऑफ रैंक जारी करेंगे.