UPMSP UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं के लिए आयोजित होने वाली 2023 की बोर्ड परीक्षा ओएमआर शीट (OMR Sheet) पर लेने का फैसला किया है.
Trending Photos
UPMSP UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से हाईस्कूल यानी कक्षा 10वीं के लिए आयोजित होने वाली 2023 की बोर्ड परीक्षा (UP Board 10th Exam 2023) में ओएमआर शीट (OMR Sheet) का उपयोग किया जाएगा. बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए छात्रों को सामान्य उत्तरपुस्तिका के साथ ओएमआर शीट भी दी जाएगी. बोर्ड की ओर से यह फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) के तहत लिया गया है. इस फैसले को लेकर बोर्ड के स्तर पर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 70 मार्क्स के प्रश्न पत्र को दो भागों में बांटा जाएगा.
इतने MCQ और इतने होंगे Discriptive प्रश्न
बता दें कि 70 मार्क्स के प्रश्नपत्र को 30 प्रतिशत और 70 प्रतिशत के रेश्यो में बांटा जाएगा. इसमें से पहला पार्ट लगभग 30 प्रतिशत यानि 20 मार्क्स का होगा. इसमें छात्रों से ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे, जिनके जवाब उन्हें ओएमआर शीट (OMR Sheet) पर देने होंगे. वहीं प्रश्न पत्र का दूसरा पार्ट लगभग 70 प्रतिशत या 50 नंबर का होगा. इसमें छात्रों से डिस्क्रिप्टिव टाइप (Discriptive Type) के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके जवाब उन्हें पहले की तरह ही लिख के पारम्परिक कॉपी पर देने होंगे. बता दें कि 2023 की बोर्ड परीक्षा में छात्रों से हाई ऑर्डर थिंकिंग स्किल (HOTS) से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाएंगे.
कक्षा 11वीं व 12वीं में इस समय से लागू की जाएगी यह व्यवस्था
साल 2023 में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा, साल 2024 में कक्षा 11वीं की वार्षिक गृह परीक्षा (Annual Home Exam) और 2025 की इंटर यानी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में ओएमआर शीट का इस्तेमाल किया जाना शुरू किया जाएगा. इस व्यवस्था के लागू होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो तरह से किया जाएगा. ओएमआर शीट को स्कैन कर कम्प्यूटर के जरिए प्रश्नों का मूल्यांकन किया जाएगा, जबकि सामान्य उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले की तरह ही शिक्षकों द्वारा किया जाएगा.