Bobby Deol के जन्मदिन पर उनकी एक फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर में बॉबी औरंगजेब के लुक में एकदम खतरनाक लग रहे हैं. हाथ में तलवार और चेहरे पर गुस्से वाली ये फोटो मिनटों में वायरल हो गई.
Trending Photos
Hari Hara Veera Mallu Bobby Deol Look: अपकमिंग पीरियड फिल्म 'हरी हर वीरा मल्लू' के निर्माताओं ने बॉबी देओल (Bobby Deol) के बर्थडे पर फिल्म से उनके फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म के निर्माताओं ने लिखा, 'अपनी शानदार एक्टिंग से स्क्रीन पर दर्शकों को बांधने वाले एक्टर बॉबी देओल को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! टीम हरी हर वीरा मल्लू.' 'हरी हर वीरा मल्लू' में बॉबी पवन कल्याण के रोल में हैं.
औरंगजेब बने बॉबी
ज्योति कृष्णा और कृष जगरलामुदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक्ट्रेस निधि अग्रवाल लीड रोल में हैं. मेगा सूर्या प्रोडक्शन के बैनर तले ए. दयाकर राव ने फिल्म का निर्माण किया है.फिल्म 'हरी हर वीरा मल्लू' औरंगजेब के अधीन मुगल साम्राज्य के दौरान साहसिक कारनामों की कहानी है.
Wishing the incomparable, the man of magnetic screen presence @thedeol a very Happy Birthday! - Team #HariHaraVeeraMallu #HBDBobbyDeol
Power star@PawanKalyan @AMRathnamOfl @AnupamPKher @AgerwalNidhhi @amjothikrishna @mmkeeravaani @ADayakarRao2 @Manojdft… pic.twitter.com/frklEumhjM
— Hari Hara Veera Mallu (@HHVMFilm) January 27, 2025
पहला गाना आते ही हिट
यह फिल्म उस समय के भारत के जटिल सामाजिक-आर्थिक दौर को दिखाती है, जब डच और पुर्तगाली जैसी विदेशी ताकतें देश की संपदा लूट रही थीं. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के पहले गाना आते ही पॉपुलर हो गया. तेलुगू में 'माता विनाली' और तमिल में 'केक्कनम गुरुवे' नाम से रिलीज यह गाना फिल्म के एक अहम सीन दौरान सामने आता है, जो जंगल की सुंदर पृष्ठभूमि पर बेस्ड है.
फिल्म में पवन कल्याण, निधि अग्रवाल और बॉबी देओल के अलावा नासर भी अहम किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में रघु बाबू, सुब्बाराजू, सुनील समेत अन्य सितारे भी हैं. सिनेमैटोग्राफी मनोज परमहंस और ज्ञानशेखर वीएस. ने की है और प्रोडक्शन डिजाइन थोटा थारानी ने किया है.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.