फिल्मों के दीवाने अक्सर किसी न किसी बात पर भिड़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर स्टार्स के चाहने वाले उनके लिए भिड़ते दिखते हैं. हाल में ही सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू हुई. इसमें चर्चा का विषय था 'आखिर कौन है बॉलीवुड का सबसे हैंडसम एक्टर'. तो चलिए बताते हैं इस बारे में लोगों का क्या कहना है.
Trending Photos
अगर आपसे पूछा जाए कि हिंदी सिनेमा में सबसे हैंडसम स्टार कौन है? तो आपका क्या जवाब होगा. कुछ ऐसी ही बहस हाल में सोशल मीडिया पर शुरू हुई. जहां कुछ लोग अपने अपने चाहने वाले सुपरस्टार को सबसे हैंडसम कहते नजर आए. मगर दो एक्टर के नाम ऐसे थे जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा रही. ये नाम थे शशि कपूर और अक्षय कुमार. फैंस ने इन दोनों को सबसे ज्यादा हैंडसम एक्टर बताया.
रेडिट पर ये बहस देखने को मिली. जहां एक यूजर ने लिखा, 'आपको क्या लगता है कि बॉलीवुड का सबसे हैंडसम एक्टर कौन है. मुझे लगता है शशि कपूर. आपकी क्या राय है.' इसी पोस्ट के बाद इस टॉपिक पर बातचीत शुरू हुई. किसी ने अक्षय कुमार का नाम लिया तो किसी ने दिलीप कुमार का.
सबसे हैंडस्टार स्टार की चर्चा
सबसे ज्यादा नाम देखने को मिला शशि कपूर. एक यूजर ने तो शशि कपूर की तुलना डिज्नी के राजकुमार से कर दी. फिर कुछ यूजर ने लिखा कि इसमें कोई शक नहीं है कि शशि कपूर बहुत हैंडसम थे. वहीं एक यूजर ने लिखा कि जवानी के दिनों में अक्षय कुमार का भी कोई जवाब नहीं था. इस पोस्ट पर अर्जुन रामपाल, डिनो मारियो, रणदीप हुड्डा मिलिंद सोमन से लेकर जॉन अब्राहम का नाम भी सामने आया.
शशि कपूर का निधन
बता दें शशि कपूर इंडस्ट्री के सबसे फेमस परिवार कपूर खानदान के चिराग थे. वह राजकपूर और शम्मी कपूर के भाई थे. जिन्हें रोमांटिक रोल में काफी पसंद किया गया. उन्होंने करियर में दीवार, सुहाग से लेकर काला पत्थर जैसी हिट फिल्में दीं. वह 79 साल की उम्र में साल 2017 में गुजर गए थे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.