Sean Diddy Combs: यौन अपराधों के कई मामलों में जेल में बंद मशहूर रैपर सीन 'डिडी' कॉम्ब्स ब्रुकलिन के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में कैद हैं. हाल ही में उनको आधी रात अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है.
Trending Photos
Sean Diddy Combs Hospital Visit: हिप-हॉप सुपरस्टार शॉन ‘डिडी’ कॉम्ब्स को गुरुवार रात अचानक अस्पताल ले जाया गया. ये खबर तब सामने आई जब वे ब्रुकलिन की एक संघीय जेल में यौन अपराधों के कई आरोपों के चलते सजा काट रहे हैं. अदालत में उनकी सुनवाई 5 मई से शुरू होने वाली है. बताया जा रहा है कि 54 साल के रैपर को रात 10 बजे ब्रुकलिन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका एमआरआई किया गया.
वे कुछ समय के लिए मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर से बाहर लाए गए थे. शुरुआत में कयास लगाए जा रहे थे कि डिडी को जेल में हुई किसी झड़प की वजह से अस्पताल ले जाया गया. कुछ लोगों ने मानना है कि शायद किसी और इमरजेंसी की वजह से उनको अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, बाद में एक सूत्र ने साफ किया कि उनकी तबीयत खराब नहीं थी, बल्कि उनके घुटने में दर्द था. डिडी के घुटनों की समस्या पहले से ही जगजाहिर है.
आधी रात जेल से अस्पताल पहुंचे डिडी
खासकर 2003 में न्यूयॉर्क मैराथन में भाग लेने के बाद से. एमआरआई के बाद उन्हें उसी रात जेल वापस ले जाया गया. डिडी पिछले काफी लंबे समय से ही घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं. 2017 में उन्होंने बताया था कि एक साल में उनके तीन घुटने के ऑपरेशन हो चुके हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'आखिरी सर्जरी हो गई. डॉक्टरों ने कहा था कि मैं दोबारा दौड़ नहीं पाऊंगा, लेकिन मैंने कहा शैतान झूठा है!'.
डिलीट कर दिया था अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल
उन्होंने अपने डॉक्टरों और फिजियोथेरेपिस्ट का शुक्रिया अदा किया था. हालांकि, ये पोस्ट अब उनके अकाउंट से गायब हो चुका है, क्योंकिय उन्होंने अपना पूरा प्रोफाइल डिलीट कर दिया था. प्रोफाइल डिलीट करने का कारण तब साफ हुआ जब सीएनएन ने 2016 का एक वीडियो जारी किया, जिसमें डिडी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैसी पर होटल में हिंसक हमला करते दिख रहे थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सारे पोस्ट हटा दिए.
इसलिए आधी रात को ले जाया गया अस्पताल
इस बीच, जेल प्रशासन ने उनके अस्पताल जाने पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, डिडी को देर रात अस्पताल ले जाने का फैसला इसीलिए किया गया ताकि जेल के बाकी कैदी या स्टाफ इस पर ज्यादा चर्चा न करें. एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें पहले से ही इस मेडिकल ट्रिप की जानकारी दे दी गई थी, ताकि अगर खबर लीक हो जाए तो जेल में कोई हंगामा न हो या कोई डिडी को छुड़ाने की कोशिश न करे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.