पति-पत्नी बनकर सीरियल में करते थे काम, असल में एक दूसरे से 9 महीने तक नहीं की बात! सालों बाद इस TV एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Advertisement
trendingNow12649756

पति-पत्नी बनकर सीरियल में करते थे काम, असल में एक दूसरे से 9 महीने तक नहीं की बात! सालों बाद इस TV एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Rashami Desai: एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जुड़ी उनकी कुछ बातों को शेयर किया. उन्होंने बताया कि वह और सिद्धार्थ एक दूसरे से 9 महीने तक बात नहीं किए हैं. 

पति-पत्नी बनकर सीरियल में करते थे काम, असल में एक दूसरे से 9 महीने तक नहीं की बात! सालों बाद इस TV एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Rashami Desai: टीवी की तपस्या से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपने करियर और सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ी तमाम बातों को शेयर की. एक्ट्रेस ने बताया कि किसी को नहीं पता है कि मेरी और सिद्धार्थ की 9 महीनों तक बात बंद थी. पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि लोग हमें उतना ही जानते हैं जितना उन्होंने टीवी सीरियल या बिग बॉस में देखा है. 

सिद्धार्थ शुक्ला अच्छा इंसान था
रश्मि ने खुलासा करते हुए कहा कि लोगों ने बिग बॉस में हमारी अलग तर की चीजों को देखी है. वो इंसान अपनी जगह अच्छा था. मैं भी अपनी जगह अच्छी थी, लेकिन जो कड़वाहट हमारे बीच आ गई थी. इस वजह से शो में ये सब हुआ था. एक्ट्रेस ने कहा कि हमने एक साथ दिल से दिल तक सीरियल में काम किया. हम दोनों उसमें पति -पत्नी का किरदार निभा रहे थे. इस बीच हमारी बात नहीं होती थी, लेकिन हमारे काम के बीच में ये तकरार कभी नहीं आई. 

पैसों के लिए किया बिस बॉस 13
एक्ट्रेस ने कहा कि सिद्धार्थ जितना अच्छा इंसान था. दिल से भी उतना ही अच्छा था, लेकिन साल साल 2018 मेरी सही समय नहीं था. मैंने कई सारी चीजें देखी थी. इस दौरान करीब 9 महीने तक हमारी बात नहीं हुई.  हमारी लड़ाई ऐसी थी हम एक दूसरे का चेहरा देखना भी पसंद नहीं करते थे. हालांकि, काम के बीच हमने इस लड़ाई को कभी आने नहीं दिया. बिग बॉस 13 को लेकर भी एक्ट्रेस ने बात की. रश्मि ने कहा कि ये शो सिर्फ मैंने पैसे के लिए किया था. 

कठीन समय से गुजर रहीं थीं एक्ट्रेस 
एक्ट्रेस ने बताया कि उस दौरान पैसों की काफी ज्यादा जरुरत थी. ऐसे में शो के दौरान वह जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रही थीं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बिग बॉस करना मेरे जीवन का सबसे अच्छा निर्णय रहा. इसके अलावा रश्मि ने बताया कि वह कुछ अलग काम करना चाहती हैं जिसमें उन्हें चैलेंज मिले. उन्होंने कहा कि वह रोड ट्रिप  करना चाहती हैं और सबके साथ ही खुद को समय देना चाहती हैं. 

जानकारी के लिए बता दें, एक्ट्रेस ने साल 2021 में ओटीटी पर भी डेब्यू किया. एक्ट्रेस अब तक तंदूर, रात्रि के यात्री, एलएलबी, वूमनिया, हिसाब बराबर जैसी ओटीटी सीरीज में नजर आ चुकी हैं. वहीं, वह सलमान खान के साथ दबंग 2 में भी काम कर चुकी हैं.  

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 

 

Trending news