Bihar Train Accident: कटिहार में ट्रेन की दो बोगी पटरी से उतरी, रेल सेवा प्रभावित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2467983

Bihar Train Accident: कटिहार में ट्रेन की दो बोगी पटरी से उतरी, रेल सेवा प्रभावित

Bihar Train Accident News: बिहार में एक बार फिर रेल हादसे की घटना सामने आई है. कटिहार में एक मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतर गई. हालांकि, इस घटना में किसी को कोई नुकसान होने की खबर नहीं है.

कटिहार में मालगाड़ी का 2 डिब्बा डिरेल

Bihar Train Accident: बिहार के कटिहार जिले में बीती रात एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया. बताया जा रहा है कि कटिहार के सुधानी के पास ब्रिज नंबर 136 के पास एक मालगाड़ी का 2 डिब्बा पटरी से उतर गया. इस घटना में सबसे राहत की बात ये रही कि किसी तरह के किसी को हताहत की सूचना नहीं है. रेलवे विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हादसे में किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है. हालात पर काबू पा लिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार किशनगंज रेलखंड के बीच सुधानी रेलवे स्टेशन के पास ब्रिज संख्या 136 रेल गेट के करीब मालगाड़ी की 2 बोगियां डिरेल हो गई. इस वजह से एक रूट की रेल लाइन प्रभावित हुई. जबकि दूसरा ट्रैक फ्री रहने की वजह से ट्रेनों का परिचालन कराया गया.

घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे अधिकारी और रेल पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे के दो से तीन घंटे के अंदर ही ट्रैक को खाली कर ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया गया. वहीं, रेलवे की ओर से हादसे की वजह तलाशा जा रहा है. डिरेल होने की क्या वजह है?

कटिहार रेलवे के सीनियर डीसीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि दो से तीन घंटे के अंदर में रेलवे ट्रैक को खाली कर दिया गया है. साथ ही हादसे की जांच को लेकर टीम गठित की जाएगी. उन्होंने जानकारी दी कि जांच टीम पता लगाएगी कि आखिर पटरी से मालगाड़ी की बोगियां उतरी कैसे? 

 

यह भी पढ़ें:128 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा रावण का वध! पटना प्रशासन की तैयारी पूरी

स्थानीय लोगों के अनुसार, मालगाड़ी गुवाहाटी की तरफ से चलकर किशनगंज की ओर जा रही थी. इसी बीच सुधानी रेल गेट के पास ब्रिज नंबर 136 के निकट 2 डिब्बा डिरेल हो गया. हादसे की आवाज इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे थे. 

यह भी पढ़ें:NDA टूटने का ये इशारा तो नहीं? झारखंड को लेकर जीतन राम मांझी का टेंशन वाला बयान!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news