Indian Railways ने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के लोगों को लिए एक अच्छी खबर दी है. रेलवे ने दो एक्सप्रेस और दो पैसेंजर ट्रेनों को फिर से संचालित करने निर्देश जारी किए हैं.
Trending Photos
शैलेंद्र सिंह ठाकुर/बिलासपुर। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. रेलवे पिछले कई दिनों से बंद दो एक्सप्रेस और दो पैसेंजर ट्रेनों को फिर से संचालित करने जा रहा है. रेलवे ने इसकी जानकारी दी है. इन ट्रेनों के शुरू होने से दोनों राज्यों के लोगों को फायदा मिलेगा. बता दें कि पिछले लंबे समय से यह ट्रेनें बंद थी.
ये ट्रेनें फिर से हो रही हैं शुरू
दरअसल, ये ट्रेने लंबे समय से रेलवे के सुधार कार्यों की वजह से बंद थी. लेकिन अब 25 और 26 जुलाई से इन ट्रेनों की सुविधा फिर से मिलने लगेगी. इन ट्रेनों के फिर से शुरू होने से अंबिकापुर, चिरमिरी, अनूपपुर और शहडोल रूट के रेल यात्रियों को सीधा इसका लाभ मिलेगा.
फिर से शुरू हो रही है ट्रेनें
बता दें कि पिछले कुछ समय से सुधार कार्यों की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा था. लेकिन अब रेलवे फिर से अब धीरे-धीरे इन ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है.
WATCH LIVE TV