ग्वालियर से चलती ट्रेन में छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां छेड़खानी का विरोध करने पर दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने महिला और उसके रिश्तेदार को ट्रेन से फेंक दिया.
Trending Photos
Gwalior News: ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ट्रेन पहले तो महिला के साथ छेड़खानी की गई, जब इसका विरोध किया तो महिला और उसके साथ मौजूद एक रिश्तेदार को बदमाशों ने ट्रेन से नीचे फेंक दिया. पुलिस ने महिला और उसके रिश्तेदार को बिलौआ के जंगलों में से रेस्क्यू कर लिया. रेस्क्यू करते समय दोनों बेहोश थे. अब जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है.
बता दें कि झारखंड की महिला से सूरत एक्सप्रेस में छेड़छाड़ के विरोध पर रिश्तेदार संग ट्रेन से फेंकने का सनसनीखेज मामला 19 जून देर रात का है. यहां ट्रेन में सवार लोगों द्वारा महिला के फोटो खींचने को लेकर विवाद हुआ था.
छेड़खानी को लेकर विवाद
पुलिस को दिए बयान में घायलों ने बताया कि जैसे ही हमारी ट्रेन ग्वालियर से थोड़ी आगे बढ़ी तो तभी कुछ युवक पहले तो अभद्रता करने लगे, पहले तो हमने इन हरकतों को नजरअंदाज किया लेकिन फिर वो तस्वीरें खींचने लगे. जिसका हमने विरोध किया. विरोध करने पर वो मारपीट पर उतर आए, फिर मेरे साथ छेड़खानी करने लगे. इसके बाद हम ट्रेन की गेट पर खड़े हो गए. जब यहां भी हमने विरोध किया तो उन्होंने हमे ट्रेन से फेंक दिया.
ट्रैक किनारे बेहोश मिले
ग्वालियर से 15 किमी दूर बिलौआ का पास ट्रैक किनारे महिला और पुरुष बेहोश मिलने की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. होश आने पर पुलिस को दिए बयानों से घटना की जानकारी पता चली है.
लखनऊ आया था युवक
पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक झारखंड का रहने वाला है, जो अपनी रिश्तेदार महिला के साथ लखनऊ आया था. यहां से दोनों सूरत जाने वाली ट्रेन में सवार हुए थे.