Sri ganganagar news: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1755363

Sri ganganagar news: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Sri ganganagar news: श्री गंगानगर में सोमवार को मेडिकल एसोसिएशन द्वारा परशुराम चौक पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष, डॉ देवीलाल भाकर, डॉ पी डी अरोड़ा, डॉ नक्षत्र सिंह, डॉ कमलकांत छाबड़ा थाना के एएसआई राजकुमार सहित केमिस्ट उपस्थित रहे.

 

Sri ganganagar news: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Sri ganganagar news: राजस्थान के श्री गंगानगर जिले के श्रीविजयनगर में जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग के निर्देशानुसार आज सोमवार को मेडिकल एसोसिएशन द्वारा परशुराम चौक पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र कुमार लेघा, डॉ देवीलाल भाकर, डॉ पी डी अरोड़ा, डॉ नक्षत्र सिंह, डॉ कमलकांत छाबड़ा पुलिस थाना के एएसआई राजकुमार सहित केमिस्ट उपस्थित रहे. 

इस अवसर पर एक स्टीकर का विमोचन किया गया व उपस्थित सभी केमिस्टों को डॉ देवीलाल भाकर व चेयरमैन राजेंद्र लेघा द्वारा सभी को देश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार, मित्र और समाज को भी नशा मुक्त रखने में पूर्ण सहयोग करने व हर संभव प्रयास करने की शपथ दिलवाई गई. इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय तिन्ना सभी केमिस्टों से मेडिकेडिट नशा नहीं बेचने के लिए आग्रह किया. 

यह भी पढ़ें- पंजाब की कटरीना शहनाज गिल ने कह दी ऐसी बात, शीशे की तरह टूट जाएगा उनके फैंस का दिल

नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र कुमार लेघा ने कहा कि नशे से युवा पीढ़ी पर बहुत बड़ा असर पड़ रहा है इसलिए नशीले पदार्थ नहीं बेचने के लिए अपील की गई. ग्रामीण समाजसेवी श्याम सुंदर उपाध्याय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में नशीले पदार्थ बिक रहे हैं, प्रशासन से नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने का आग्रह किया है, इस मौके पर मेडिकल स्टोर के व्यापारी रामचंद्र धुआ, केशवानंद बलाना, लकी छाबड़ा, प्रहलादराय मिड्ढा, अशोक कुमार मिड्ढा, दीवान चंद दुआ, अशोक कुमार मिठिया सहित काफी संख्या में केमिस्ट व्यापारी उपस्थित रहे.

Trending news