बलिया: गंगा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा, दो दर्जन से ज्यादा लोग डूबे, 4 शव बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1705835

बलिया: गंगा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा, दो दर्जन से ज्यादा लोग डूबे, 4 शव बरामद

Baliia Accident: बलिया में गंगा नदी में नाव पलट गई. इस हादसे में अभी तक चार लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. 

Ballia boat capsized

Ballia Boat Accident: उत्तर प्रदेश के बलिया में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां मुंडन संस्कार के दौरान गंगा नदी के माल्देपुर घाट में नाव पलट गई. जानकारी के मुताबिक, नाव में करीब 40 लोग सवार थे. ओवरलोड होने की वजह से नाव बैठ गई. अभी तक तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं. कुछ लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है. जबकि 20 से 25 लोगों के लापता होने की आशंका है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. 

सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया. सीएम ने अधिकारियों को राहत बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के समुचित इलाज के आदेश दिए हैं. डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि छोटी नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. उन्होंने 3 महिलाओं की मौत की पुष्टि की. 

अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...

Trending news