बिजनौर में गुलदार ने आठ साल की बच्ची को बनाया शिकार, मां के सामने ही मासूम की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2468626

बिजनौर में गुलदार ने आठ साल की बच्ची को बनाया शिकार, मां के सामने ही मासूम की मौत

Bijnor News: बिजनौर में गुलदार के हमले में 8 साल की बच्ची की मौत हो गई. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है.

 

 Bijnor

Bijnor News:

यूपी के बिजनौर के नहटौर क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को 8 साल की मासूम बच्ची तानिया को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया. 

आइए जानते है, क्या है पूरा मामला 
तानिया अपनी माँ सुनीता के साथ जंगल जा रही थी, जब गुलदार ने अचानक घात लगाकर हमला किया और बच्ची को जंगल में घसीटकर ले गया. मां के चिल्लाने पर ग्रामीण तुरंत वहां पहुंचे, लेकिन तब तक बच्ची बुरी तरह घायल हो चुकी थी. ग्रामीणों ने बच्ची को तुरंत सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गुलदार ने ली कई लोगों की जान 
घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार ने अब तक 26 लोगों की जान ली है, लेकिन वन विभाग अभी तक उसे पकड़ने में नाकाम साबित हुआ है. बच्ची की मौत से उसके परिजन सदमे में हैं और पूरे गांव में कोहराम मच गया है. वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है और गुलदार को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है.

Trending news