CBSE Results 2023 : सीबीएसई दिल्ली-नोएडा जोन के नतीजे कैसे रहे, जानें कौन सा बोर्ड रहा अव्वल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1691664

CBSE Results 2023 : सीबीएसई दिल्ली-नोएडा जोन के नतीजे कैसे रहे, जानें कौन सा बोर्ड रहा अव्वल

CBSE Result 2023 : सीबीएसई बोर्ड के त्रिवेंद्रम रीजन ने पूरे देश में बाजी मारी, जानें दिल्ली समेत दूसरे बोर्ड के नतीजे. 

 

CBSC result (फाइल फोटो)

CBSE Result 2023 : सीबीएसई बोर्ड के त्रिवेंद्रम रीजन ने पूरे देश में बाजी मारी, जानें दिल्ली समेत दूसरे बोर्ड के नतीजे. सीबीएसई पटना जोन का रिजल्ट 85.47 फीसदी रहा है. सीबीएसई भोपाल का जोन का 83.54 प्रतिशत परिणाम रहा है. सीबीएस नोएडा जोन का रिजल्ट 80.36 फीसदी रहा है. सीबीएसई दिल्ली वेस्ट जोन का रिजल्ट 93.24 फीसदी रहा है. जबकि दिल्ली ईस्ट का जोन परिणाम 91.50 प्रतिशत रहा है.

विद्यालयों में किजल्ट

मजवाहर नवोदय विद्यालय - 97.51 फीसदी
सेंट्रल तिब्बतन स्कूल ऐडमिनिस्ट्रेशन (सीटीएसए) के स्कूल - 96.77 फीसदी
केंद्रीय विद्यालय - 92.51 फीसदी
इंडीपेंडेंट - 87.95 फीसदी
सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल - 87.17 फीसदी
सरकारी स्कूल - 83.83 फीसदी

इस जगहों के रिजल्ट प्रतिशत 

त्रिवेंद्रम - 99.91 फीसदी
बेंगलूरू- 98.64 फीसदी
चेन्नई - 97.40 फीसदी
दिल्ली वेस्ट - 93.24 फीसदी
चंडीगढ़ - 91.84 फीसदी
दिल्ली ईस्ट - 91.5 फीसदी
अजमेर - 89.27 फीसदी
पुणे - 87.28 फीसदी
पंचकूला - 86.93 फीसदी
पटना  - 85.47 फीसदी

और पढ़ें- CBSE Board Results 2023: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे जारी, ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट

और पढ़ें- CBSE Board 12th Toppers List: सीबीएसई ने जारी नहीं की 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट, जानें इसके पीछे की वजह

WATCH: CBSE 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां देख सकते हैं अपने परिणाम

Trending news