Shilpi Raj का भोजपुरी गाना 'तरस गईले राजा जी' रिलीज, श्वेता महारा ने लगाए जोरदार ठुमके
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1324173

Shilpi Raj का भोजपुरी गाना 'तरस गईले राजा जी' रिलीज, श्वेता महारा ने लगाए जोरदार ठुमके

Bhojpuri Song: शिल्पी राज (Shilpi Raj) का नया भोजपुरी गाना 'तरस गईले राजा जी' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है. इस गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा के जोरदार ठुमके देखने को मिल रहा है. यहां देखें... 

Shilpi Raj का भोजपुरी गाना 'तरस गईले राजा जी' रिलीज, श्वेता महारा ने लगाए जोरदार ठुमके

Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म जगत की सुरों की मल्लिका ट्रेंडिंग क्वीन सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) का नया भोजपुरी गाना 'तरस गईले राजा जी' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है. इस गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा के जोरदार ठुमके देखने को मिल रहा है. वही गाने में श्वेता महारा ने अपने एक्सप्रेशन से जान फूंक दी है. इसमें उनका डांस भी बेहतरीन दिख रहा है, वही वे अपने ऑनस्क्रीन पति को थोड़ा परेशान  करती हुई नजर आ रही हैं. 

श्वेता महारा ब्लैक साड़ी और रेड साड़ी में कहरा बरपा रही हैं. उनकी अदाओं के लोग दीवाने हो गए हैं. इस गाने में श्वेता बोल रही हैं- 'अस मरनी मुश्की तरस गइले राजा जी चुड़ी हमार जब खनकल हो पिया के मन खसकल हो. एक मिनट में नर्भस भईले राजा जी....'। गाने में शिल्पी की आवाज पर श्वेता ने गज़ब का ही जलवा दिखाया है. 

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'तरस गईले राजा जी' को ट्रेंडिंग क्वीन सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. इसमें फीचर श्वेता महारा ने किया है. इस गाने के बेहतरीन बोल विजय चौहान ने लिखे हैं. इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वहीं इसके निर्देशक गोल्डी जायसवाल और कोरियोग्राफी बॉबी जैक्सन ने की है. 

आपको बता दें कि भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के गाने रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाने लगते हैं. शिल्पी राज के भोजपुरी गानों पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रील्स और वीडियो बनाते हैं. उनके गानों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. 

वहीं श्वेता महारा ने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के कई गानों में परफॉर्म किया है जो आज मिलेनियम क्लब में शामिल हो कर धूम मचा रहे हैं, वहीं इन्होंने रत्नाकर कुमार प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म पंख में भी काम किया है. जिसमें इसके साथ अभिनेता संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, माही श्रीवास्तव, आयशा कश्यप, विनोद मिश्रा हैं. पंख के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं इसके सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं, जबकि निर्देशक पराग पाटिल हैं.

Trending news