UP बिजली की नई दरें: यूपी सरकार ने बिजली के नए रेट्स जारी करते समय कंज्यूमर्स को काफी राहत दी है. सरकार ने 7 रुपये का स्लैब वापस ले लिया है. जानें क्या हुईं नई दरें-
Trending Photos
UP Electricity Rates: UPERC यानी उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने बिजली की नई दरें घोषित की थीं, जो आज से लागू कर दी गई हैं. आम जनता के लिए खास खबर यह है कि 100 यूनिट से कम और 500 यूनिट से ज्यादा बिजली इस्तेमाल करने वालों को कुछ राहत मिल सकती है. उनका बिजली बिल कुछ कम हो सकता है.
Sitapur: एबसेंट लगने से नाराज था टीचर, बच्चों के सामने ही प्रिंसिपल को देने लगा गाली, अब गिरी गाज
10 प्रतिशत तक की आएगी कमी
दरअसल, बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली के नए रेट्स जारी करते समय कंज्यूमर्स का काफी ख्याल रखा है. सरकार ने 7 रुपये का स्लैब वापस ले लिया है. ऐसे में ग्रेटर नोएडा में बिजली रेट्स में कम से कम 10 प्रतिशत की कमी आई है. बता दें, डोमेस्टिक बिजली की मैक्सिमम दर 6.5 रुपये पर यूनिट हो गई है.
ये होंगी नई दरें
वहीं, 300 यूनिट से ऊपर बिजली खर्च करने पर अधिकतम 6.50 रुपये दर होगी. इसके अलावा, 151 से 300 यूनिट खर्च किया तो 6 रुपये और 101 से 150 यूनिट खर्च किया तो 5.50 रुपये यूनिट की दर से ही बिल बनेगा. इतना ही नहीं, घरेलू बीपीएल बिजली 3 रुपये प्रति यूनिट की दर से ही मिलेगी. ऐसे में विद्युत नियामक आयोग ने करीब 1.20 करोड़ गरीब उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. आपको बता दें, अभी तक बीपीएल से 3.35 रुपये टैरिफ चार्ज किया जाता था. बशर्ते वह केवल एक किलोवॉट 100 यूनिट के अंदर बिजली खर्च करें.
Bahraich: बहराइच में थाने के अंदर किंग कोबरा ने दीवान को डसा, नाग पंचमी के दिन हुआ हादसा
ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली दरें होंगी ये-
यूनिट | प्रति यूनिट दर |
0 से 100 यूनिट तक | 3.35 रुपये प्रति यूनिट |
101 से 150 यूनिट तक | 3.85 रुपये की प्रति यूनिट |
151 से 300 यूनिट तक | 5 रुपये प्रति यूनिट |
300 यूनिट से ऊपर | 5.50 रुपये प्रति यूनिट |
Hardoi: हनीमून पर पता चला नपुंसक है पति, फिर देवर ने की जबरजस्ती, पुलिस को पत्नी ने सुनाई आपबीती
ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली दरें होंगी ये-
यूनिट | प्रति यूनिट दर |
0 से 100 यूनिट तक | 5.50 रुपए प्रति यूनिट |
101 से 150 यूनिट तक | 5.50 रुपए प्रति यूनिट |
151 से 300 यूनिट तक | 6.00 रुपए प्रति यूनिट |
300 यूनिट से ऊपर | 6.50 रुपए प्रति यूनिट |
Azadi Ka Amrit Mahotsav: पहली बार कब, कहां और क्यों गाया गया 'जन गण मन', नहीं पता तो अब जान जाइए...