राजपूत रानियां अपने शौर्य के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती थी. प्राचीन समय में रानियां अपनी खूबसूरती के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करती थी. आइए जानते हैं रानियों की ग्लोइंग स्किन का ब्यूटी सीक्रेट
Trending Photos
प्राचीन समय की महिलाएं बेहद खूबसूरत होती थी. उस समय रानियां अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करती थी. वहीं मॉडर्न लाइफस्टाइल में महिलाएं स्किन केयर के लिए केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है. इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से ग्लो तो आता है लेकिन यह ग्लो ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहता है. लंबे समय तक ग्लोइंग स्किन के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है. इस लेख में हम आपको रानियों की ग्लोइंग स्किन का ब्यूटी सीक्रेट बताएंगे.
तुलसी का फेस मास्क
राजपूत रानियां अपनी खूबसूरती के लिए चेहरे पर तुलसी का फेस मास्क लगाती थी. तुलसी का फेस मास्क लगाने से चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने की समस्या नहीं होती थी. बेदाग और ग्लोइंग स्किन के लिए तुलसी के पत्तों को पीसकर उसका रस निकालर दही में मिलाकर चेहरे पर लगाती थी.
नीम ऑयल
प्राचीन समय में नीम ऑयल का इस्तेमाल औषधी के रूप में किया जाता था. रानी-महारानी त्वचा और बालों की देखभाल के लिए नीम ऑयल का इस्तेमाल करती थी. नीम ऑयल लगाने से बालों में चमक आती है वहीं डैंड्रफ की समस्या दूर होती है. चेहरे पर नीम ऑयल मसाज करने से चेहरे पर चमक आती है.
शहद
प्राचीन समय में रानिया चेहरे की टैनिंग को दूर करने और चेहरे को साफ करने के लिए शहद का इस्तेमाल करती थी. शहद लगाने से चेहरे की फाइन लाइन्स भी कम होती है वहीं चेहरे पर ग्लो आता है.
मलाई
चेहरे को मुलायम बनाने के लिए पुराने समय में महिलाएं मलाई का इस्तेमाल करती थी. मलाई लगाने से स्किन सॉफ्ट और क्लीन हो जाती है. मलाई स्किन पर मॉइश्चराइज करने का भी काम करता है. आप भी ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन के लिए मलाई चेहरे पर लगा सकती हैं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.