Dengue Fever: गर्म या सर्द, जानिए किस तापमान में ज्यादा घातक हो जाता है डेंगू वायरस?
Advertisement
trendingNow11840586

Dengue Fever: गर्म या सर्द, जानिए किस तापमान में ज्यादा घातक हो जाता है डेंगू वायरस?

Dengue cases: बारिश के इस मौसम में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में तो डेंगू के मामले पांच साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं.

Dengue Fever: गर्म या सर्द, जानिए किस तापमान में ज्यादा घातक हो जाता है डेंगू वायरस?

बारिश के इस मौसम में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में तो डेंगू के मामले पांच साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं, जिसके बाद सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियां वायरल संक्रमण से निपटने की तैयारी में जुट गई हैं. इसी बीच एक लेटेस्ट अध्ययन में पाया गया है कि डेंगू का वायरल गर्म तापमान में और भी ज्यादा घातक हो जाता है.

राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए इस अध्ययन में सामने आया कि  डेंगू तब और अधिक गंभीर हो जाता है जब इसका वायरस (DENV) अधिक तापमान के संपर्क में आता है. यह अध्ययन द फेडरेशन ऑफ अमेरिकन सोसाइटीज ऑफ एक्सपेरिमेंटल बायोलॉजी में प्रकाशित किया गया है.

चूहे में किए शोध से चला पता
गर्म तापमान के कारण मच्छरों के अंदर वायरस तेजी से बढ़ता है, इसलिए वे इसे मनुष्यों में अधिक तेजी से फैला सकते हैं. इसका कारण वायरस की कम ऊष्मायन अवधि (incubation period) है. चूहों में इसका शोध किया गया है. अधिक तापमान के कारण वायरस के मजबूत संस्करण ने चूहों के खून में वायरल लोड को बहुत अधिक बढ़ा दिया, जिससे दिल, लिवर और किडनी जैसे महत्वपूर्ण अंगों को गंभीर नुकसान हो सकता है. इतनी ही नहीं, कभी-कभी पीड़ित की मृत्यु भी हो सकती है.

दोबारा डेंगू हो जाए तो क्या होगा?
कई लोगों को डेंगू दूसरी बार भी होता है. डेंगू वायरस को चार कैटेगरी में बांटा गया- डेन - 1, डेन 2, डेन 3 और डेन 4. इसलिए जब भी कोई व्यक्ति संक्रमित होता है, तो आमतौर पर केवल एक प्रकार का वायरस शामिल होता है. अगर किसी को दूसरी बार डेंगू हो जाता है, तो यह अधिक खतरनाक हो सकता है. यह डेंगू वायरस सीरोटाइप क्रॉस-रिएक्टिविटी का परिणाम है. किसी व्यक्ति में गंभीर डेंगू विकसित होने की संभावना अधिक होती है यदि उनमें पहले से ही डेंगू वायरस का एक सीरोटाइप हो और फिर एक अलग सीरोटाइप हो जाए. इसका कारण यह है कि इम्यून सिस्टम कैसे प्रतिक्रिया करती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news