शादी के सवाल को लेकर रिश्तेदार कर रहे हैं परेशान, बिना गुस्सा किए उन्हें कैसे करें इनकार
Advertisement
trendingNow12597621

शादी के सवाल को लेकर रिश्तेदार कर रहे हैं परेशान, बिना गुस्सा किए उन्हें कैसे करें इनकार

हो सकता है कि आप कभी न कभी शादी जरूर करना चाहते हों, लेकिन कुछ रिश्तेदार आपको परेशान करने से बाज़ नहीं आते, उन्हें सही तरह से कैसे जवाब दें, ये जानना जरूरी है.

शादी के सवाल को लेकर रिश्तेदार कर रहे हैं परेशान, बिना गुस्सा किए उन्हें कैसे करें इनकार

Question About Marriage: इंडियन कल्चर में शादी एक अहम पड़ाव माना जाता है. जैसे ही कोई युवा एक निश्चित उम्र पार करता है, रिश्तेदारों और करीबियों द्वारा शादी के सवाल पूछना शुरू हो जाता है. कई बार ये सवाल प्यार और चिंता से पूछे जाते हैं, लेकिन कई बार यह व्यक्ति को परेशान और असहज कर सकते हैं. खासकर तब, जब इंसान अभी शादी के लिए तैयार नहीं है या किसी और प्रायोरिटी पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. ऐसे में बिना गुस्सा किए रिश्तेदारों को इनकार करना एक आर्ट है.

1. समझें उनकी चिंता का कारण

सबसे पहले ये समझना जरूरी है कि आपके रिश्तेदार क्यों बार-बार शादी का सवाल पूछ रहे हैं. मुमकिन है कि वो आपकी खुशी और भविष्य के बारे में चिंतित हों. वो समाज के दबाव या अपनी परंपराओं के मुताबिक भी बिहेव कर रहे हों. उनकी चिंता को समझने से आपको उनके सवालों का शांतिपूर्वक जवाब देने में मदद मिलेगी.

2. शॉर्ट और क्लीयर रिप्लाई
जब कोई आपसे शादी के बारे में पूछे, तो साफ और सिंपल जवाब दें. मिसाल के तौर पर आप कह सकते हैं, "मैं अभी शादी के बारे में नहीं सोच रहा/रही हूं. मैं अपने करियर/पढ़ाई/पर्सनल टारगेट पर फोकस कर रहा/रही हूं." इस तरह के जवाब से आप अपनी कंडीशन क्लीयर कर देते हैं और बातचीत को ज्यादा लंबा नहीं खींचते.
 

fallback

3. शांत और संयमित रहें
भले ही आपको बार-बार एक ही सवाल सुनकर झुंझलाहट हो, लेकिन शांत और संयमित रहना जरूरी है. गुस्सा करने से स्थिति और बिगड़ सकती है और रिश्तों में खटास आ सकती है. गहरी सांस लें और शांति से अपनी बात रखें.

4. ह्यूमर का इस्तेमाल करें
कई बार ह्यूमर का इस्तेमाल करके भी आप सिचुएशन को लाइट कर सकते हैं. मिसाल के तौर पर, आप मुस्कुराते हुए कह सकते हैं, "जब सही वक्त आएगा, तो मैं आपको जरूर बताऊंगा/बताऊंगी."

5. लिमिट तय कर रहे हैं
अगर कोई रिश्तेदार बार-बार समझाने के बाद भी नहीं समझता है, तो आपको उनकी लिमिट तय करनी होगी ताकि वो इस टॉपिक पर दोबारा बात न कर पाएं.

 

इस मुद्दे से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

रिश्तेदार: "तुम्हारी उम्र हो गई है, अब शादी कब कर रहे हो?"

आप: "मैं जानता/जानती हूं कि आप मेरी चिंता करते हैं, लेकिन मैं अभी अपने करियर पर ध्यान दे रहा/रही हूं जब सही समय आएगा, तो मैं आपको जरूर बताऊंगा/बताऊंगी."

रिश्तेदार: "क्या तुम्हें कोई लड़का/लड़की पसंद नहीं है?"

आप: "अभी मेरा ध्यान किसी और चीज पर है. जब मुझे लगेगा कि शादी का सही समय है, तो मैं इस बारे में सोचूंगा/सोचूंगी."

रिश्तेदार: "तुम्हारे माता-पिता भी तुम्हारी शादी को लेकर फिक्रमंद हैं."

आप: "मैं समझता/समझती हूं, मैंने उनसे भी इस बारे में बात की है."

आखिर में, ये याद रखें कि शादी करना एक निजी फैसला है और इसे किसी के दबाव में नहीं लेना चाहिए. अपने रिश्तेदारों को ये बात विनम्रता और साफ तौर पर बतानी होगी कि उनकी लिमिट कहां तक है.

Trending news