Trending Photos
Automatic Car Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई सहम गया. लोग वीकेंड्स पर अपनी गाड़ियों को साफ करते हैं और उसकी मरम्मत खुद करने की कोशिश करते हैं. एक शख्स को यह तब भारी पड़ गया जब वह अपने घर के बार ऑटोमैटिक कार (Automatic Car) की मरम्मत कर रहा था. इस दौरान एक ऐसा हादसा हुआ जिसे देखकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे. चौंकाने वाला वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स को ऑटोमैटिक कार (Automatic Car Repairing) ने जबरदस्त तरीके के धक्का दिया और उसे सामने स्टील के शटर में टक्कर दे मारा. इस दौरान शख्स को गंभीर चोटें आई.
ऑटोमैटिक कार ने शख्स को मारी टक्कर
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना कब और कहां हुई इसका पता नहीं चल पाया है. वायरल हो रहे वीडियो में शख्स शायद एक मैकेनिक है, जो ऑटोमैटिक कार की बोनट को खोलकर वापस ड्राइवर की सीट पर जाकर उसका निरीक्षण करता हुआ दिखाई दे रहा है. कुछ सेकंड के बाद वह आदमी फिर से इंजन के डिब्बे के पास आता है, लेकिन चीजें बहुत गलत हो जाती हैं. कार अचानक स्टार्ट हो जाती है और शख्स को जोरदार टक्कर मारते हुए स्टील के शटर पर जाकर टकराती है. इस दौरान वहां मौजूद एक महिला व एक और आदमी को शख्स को आजाद कराने के लिए स्टील के शटर की तरफ भागते हुए देखा जा सकता है.
#WARNING
If an automatic vehicle breaks down, never stand in front of the vehicle.
Please warn your friends and relatives.
Share this message as an example. pic.twitter.com/P2OPQDXgvg— Deepak.Prabhu/दीपक प्रभू (@ragiing_bull) September 12, 2022
सीसीटीवी में कैद हुई एक्सीडेंट की पूरी घटना
वहीं एक अन्य महिला कार की ड्राइविंग सीट पर बैठकर कार को पीछे की तरफ करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. इस घटना को देखकर यह संभावना है कि इस दुर्घटना के कारण वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया होगा और पूरी तरह से स्टील के शटर में दब गया. वीडियो को ट्विटर पर @ragiing_bull नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'अगर कोई ऑटोमैटिक वाहन खराब हो जाए, तो कभी भी वाहन के सामने खड़े न हों. कृपया अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को चेतावनी दें. उदाहरण के तौर पर इस संदेश को साझा करें.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर