Viral Video: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स गैस सिलेंडर से सीधी आग जलाकर ठंड से बचने का जुगाड़ कर रहा है. यह खतरनाक तरीका देखकर लोग हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर इस पर हड़कंप मच गया.
Trending Photos
Viral Video: सर्दी का मौसम आते ही लोग ठंड से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, लेकिन कभी-कभी ये तरीके बेहद खतरनाक भी हो सकते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स गैस सिलेंडर से सीधी आग जलाकर हाथ और शरीर सेंकते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो देखने के बाद लोग हैरान रह गए हैं और कई लोगों ने इस पर गुस्से से प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: साबुन को छीलकर पर्स में रखती महिला, अनोखा ट्रैवल हैक देख लोगों की छूटी हंसी!
हम ठंड से नहीं मरेंगे, चाहे जल कर मर जाएं
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ठंड से बचने के लिए एक अनोखा तरीका अपना रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. यह शख्स न तो अलाव जला रहा है और न ही हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल कर रहा है, बल्कि गैस सिलेंडर से सीधी आग जलाकर हाथ सेंक रहा है. इतना ही नहीं, वीडियो में कुछ और लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जो ठंड से बचने के लिए गैस सिलेंडर का रेगुलेटर खोलकर सीधी आग जला रहे हैं. आमतौर पर लोग ठंड से बचने के लिए सुरक्षित तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सिलेंडर से आग जलाना बेहद खतरनाक और जानलेवा हो सकता है.
वीडियो देखकर भौचक्के हो गए लोग
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर farhan_siddiqi_15 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 35 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, कई लोग वीडियो देखकर मजेदार कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, "हम ठंड से नहीं मरेंगे, लेकिन इस तरह जलकर जरूर मर सकते हैं!" एक और ने कहा, "यह तो खुद को खतरे में डालने जैसा है, गैस लीक हो गई तो बड़ा हादसा हो सकता है!" कुछ ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, "ये देसी जुगाड़ किसी दिन बहुत भारी पड़ेगा!" हालांकि, कुछ लोगों ने इस पर गंभीर चिंता जताई और इसे सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया.
क्या हो सकता है ऐसा करने से नुकसान?
गैस सिलेंडर से सीधे आग जलाना बेहद जोखिम भरा होता है. इससे गैस लीक हो सकती है, जिससे विस्फोट होने का खतरा बढ़ जाता है. अगर गैस पूरे कमरे में फैल गई और कोई चिंगारी पड़ी, तो भारी तबाही हो सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि सिलेंडर का गलत इस्तेमाल करने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे वीडियो देखकर लोग इसे मजाक या जुगाड़ समझ सकते हैं, लेकिन यह गंभीर रूप से जानलेवा हो सकता है.