Viral Video: बच्चे ने आंसर शीट के आखिरी पन्ने पर लिखा ऐसा डायलॉग, पढ़कर गुरुजी बोले- Well Done; देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow12638390

Viral Video: बच्चे ने आंसर शीट के आखिरी पन्ने पर लिखा ऐसा डायलॉग, पढ़कर गुरुजी बोले- Well Done; देखें वीडियो

Viral Video: एक बच्चे ने आंसर शीट के आखिरी पन्ने पर जवाब की जगह फिल्मी डायलॉग लिख दिया, जिसे देखकर टीचर हैरान रह गया. बच्चे ने लिखा, "जीतने का मजा तभी आता है जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हों." वीडियो वायरल होते ही लोगों ने मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी.

Viral Video: बच्चे ने आंसर शीट के आखिरी पन्ने पर लिखा ऐसा डायलॉग, पढ़कर गुरुजी बोले- Well Done; देखें वीडियो

Answer Sheet Viral: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी कोई फोटो या स्क्रीनशॉट तो कभी कोई मजेदार या चौंकाने वाला वीडियो सुर्खियों में आ जाता है. अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने ऐसे वायरल पोस्ट जरूर देखे होंगे. हर स्क्रोल पर कुछ नया और अलग देखने को मिलता है. कुछ वीडियो हंसाने वाले होते हैं तो कुछ इतने चौंकाने वाले कि लोग हैरान रह जाते हैं.

ये भी पढ़ें:  Viral Video: स्कूटी का टायर हवा में उठाकर किया खतरनाक स्टंट, अगले ही पल जो हुआ, देख सहम गए लोग-देखें वीडियो

बच्चे ने आंसर शीट के आखिरी पन्ने पर लिखा ऐसा डायलॉग

अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स किसी स्टूडेंट की आंसर शीट चेक कर रहा है. वह वीडियो बनाने वाले को पास बुलाकर आंसर शीट पर फोकस करवाता है. इसके बाद वह कहता है, "इस बच्चे ने अब तक सारे सवाल सही किए हैं. यह आखिरी सवाल है और यह भी सही है!" फिर वह आखिरी पेज पर लिखा फिल्मी डायलॉग दिखाता है. बच्चे ने लिखा था, "जीतने का मजा तभी आता है जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हों." यह देखकर शख्स इतना खुश होता है कि बच्चे को 80 में से पूरे 80 नंबर दे देता है.

 

वीडियो देककर यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट 

वायरल वीडियो को X (Twitter) पर @Prof_Cheems नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "डिफाइन औरा." खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख 6 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "इतनी गंदी हिंदी राइटिंग, औरा का भांग भूसा हो गया है भूसा." दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, "ऐसा एक बार इंग्लिश सब्जेक्ट में करके दिखाए, तब मानूं."तीसरे यूजर ने लिखा, "कहां है औरा? मुझे अब तक नजर नहीं आया." चौथे यूजर ने मजाक में लिखा, "हिंदू स्पेलिंग के मार्क्स काटो!" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई, यही लिखूंगा आने वाले सेमेस्टर एग्जाम में."

Trending news