Viral Video : अगर आप वन्यजीवों और उनकी अनदेखी अद्भुत दुनिया के प्रेमी हैं, तो आपके लिए यह एक शानदार दृश्य है. भारतीय वन सेवा (IFS) के एक अधिकारी ने हाल ही में एक दुर्लभ वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक उड़ने वाली गिलहरी को पेड़ों के बीच हवा में आसानी से ग्लाइड करते हुए देखा जा सकता है.
Trending Photos
Viral Video : अगर आप वन्यजीवों और उनकी छिपी हुई अद्भुत दुनिया के शौकीन हैं, तो आपके लिए एक शानदार नजारा देखने को मिला है. भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी शिवकुमार गंगल ने हाल ही में एक दुर्लभ वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक उड़ने वाली गिलहरी को पेड़ों के बीच हवा में आसानी से ग्लाइड करते हुए देखा जा सकता है.
अधिकारी ने वीडियो देख जताई हैरानी
शिवकुमार गंगल ने सोशल मीडिया पर अपने इस अनुभव को शेयर करते हुए इस जीव की असाधारण क्षमताओं पर अपनी हैरानी जताई. उन्होंने लिखा, "अगर दो साल पहले, जब मेरा चयन भारतीय वन सेवा में हुआ था, किसी ने मुझसे कहा होता कि ऐसा कोई जीव मौजूद है, तो मैं हंस देता. लेकिन अब, देखिए प्रकृति के इस अनोखे चमत्कार को- उड़ने वाली गिलहरी. इसका टेक-ऑफ, हवा में ग्लाइड करना और फिर सटीक लैंडिंग, हर चीज़ देखने लायक है."
एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर उड़ कर पहुंची गिलहरी
महज 12 सेकंड का यह वीडियो छोटा जरूर है, लेकिन यह उड़ने वाली गिलहरी की अविश्वसनीय क्षमताओं की झलक देता है. शुरुआत में वीडियो में एक पेड़ दिखाई देता है, जिसकी सूखी शाखाओं पर कोई खास हलचल नहीं दिखती. लेकिन कुछ ही सेकंड में यह सन्नाटा टूट जाता है, जब गिलहरी अचानक छलांग लगाकर पेड़ से उड़ान भरती है और बेहद खूबसूरती से हवा में तैरते हुए दूसरी शाखा पर उतरती है.
हवा में उड़ान का माहिर खिलाड़ी
इसके बाद का नजारा वाकई हैरान कर देने वाला होता है- गिलहरी बिना किसी रुकावट के बड़ी आसानी से हवा में ग्लाइड करती है. उसके पैटाजियम (Patagium)—एक खास झिल्ली जो उसके पैरों के बीच होती है—की मदद से उसे हवा में संतुलन और ऊंचाई मिलती है, जिससे वह अपनी उड़ान को नियंत्रित कर पाती है. आखिर में, बेहद रोमांचक पल आता है जब यह गिलहरी सटीकता के साथ एक दूसरे पेड़ पर उतरती है और अपनी उड़ान को शानदार अंदाज में पूरा करती है.
भारत में कितनी प्रजातियां?
If you had told me that this animal exists, 2 years ago when I got selected in the Indian Forest Service, I would have laughed. Here it is, one of nature's marvels - "Flying Squirrel". The take off, the glide, the landing, every bit of it is a spectacle to witness. pic.twitter.com/njwmpsD6KC
— Shivakumar Gangal, IFS (@shivgangal_ifs) February 15, 2025
कंजर्वेशन इंडिया के अनुसार, भारत में लगभग 17 प्रजातियों की उड़ने वाली गिलहरियां पाई जाती हैं, जिनमें से 14 सिर्फ पूर्वोत्तर भारत में मिलती हैं. इनमें भारतीय उड़ने वाली गिलहरी सबसे बड़ी और आम प्रजातियों में से एक है, जो भारत की समृद्ध वन्यजीव विविधता में एक और अनोखा रंग जोड़ती है.