Answer sheet Viral: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र ने अपनी आंसर शीट में ऐसा जवाब लिखा कि टीचर ने सिर पकड़ लिया! जवाब देखने के बाद लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
Trending Photos
Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां हर दिन कुछ न कुछ अनोखा और मजेदार देखने को मिलता है. यहां कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. अभी भी एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. वीडियो में एक शख्स की आंसर शीट ऐसी है कि उसे देखकर टीचर भी हाथ जोड़ लेगा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है और लोग इसे देखकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. अगर आपने यह वीडियो नहीं देखा तो यकीन मानिए, इसे देखकर आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
भाई की आंसर शीट देख टीचर ने भी पकड़ लिया सिर
आजकल हर किसी के फोन में व्हाट्सएप होता है और हम सभी उसका इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सएप में ऑडियो मैसेज भेजने का ऑप्शन भी होता है, जिससे लोग टाइपिंग से बच सकते हैं. लेकिन इसी आइडिया को एक नटखट बच्चे ने अपनी आंसर शीट में इस्तेमाल कर लिया. इस बच्चे ने सवालों के जवाब लिखने के बजाय आंसर शीट पर व्हाट्सएप के ऑडियो मैसेज बॉक्स जैसा डिजाइन बना दिया. हर जवाब के आगे उसने अलग-अलग सेकंड लिखे, जैसे वास्तव में कोई ऑडियो मैसेज हो.
सोशल मीडिया हुआ जमकर वायरल
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @ghantaa पर पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "एग्जामिनर को स्पीचलेस कर दिया." खबर लिखे जाने तक, वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "तो भाईसाहब, इसे बोलते हैं हैकिंग." दूसरे ने मजाक में कहा, "ये पेंटर है." तीसरे यूजर ने लिखा, "तीसरा आंसर लंबा था." चौथे ने मजेदार अंदाज में कहा, "तीसरा आंसर शायद 4 नंबर का होगा." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "आंसर सुनने के लिए टीचर को हेडफोन लगाना पड़ेगा."