Brahma Muhurat: क्या आपकी भी खुलती है सुबह 3 से 4 बजे के बीच नींद? देवता देना चाहते हैं ये संदेश
Advertisement
trendingNow11737998

Brahma Muhurat: क्या आपकी भी खुलती है सुबह 3 से 4 बजे के बीच नींद? देवता देना चाहते हैं ये संदेश

Spiritual Meaning of Waking up Early: कई बार आपके साथ ऐसा होता होगा कि नींद जल्द खुल जाती होगी. घड़ी में देखते होंगे कि अभी तो सुबह के 3 से 4 बजे के बीच का समय हो रहा है. हालांकि, इसके पीछे कुछ वजह हो सकती है.

Brahma Muhurat: क्या आपकी भी खुलती है सुबह 3 से 4 बजे के बीच नींद? देवता देना चाहते हैं ये संदेश

Brahma Muhurat Benefits: अच्छी नींद के लिए इंसान क्या नहीं करता है. बढ़िया बिस्तर से लेकर कमरे के तापमान को नियंत्रित करके रखता है, जिससे कि वह बेहतरीन नींद ले सके और अगले दिन तरोताजा होकर उठ सके. हालांकि, कई दफा लोगों की नींद काफी जल्द खुल जाती है यानी कि वह सुबह 3 से लेकर 4 बजे के बीच में उठ जाते हैं. इसके बाद चाहकर भी नींद नहीं आती है. जल्द नींद खुलने के पीछे गहरा रहस्य छिपा हो सकता है. इसका मतलब है कि देवता चाहते हैं कि जल्द उठकर घर में पूजा-पाठ करें.

ब्रह्म मुहूर्त का समय

आप लोगों ने कई लोगों के मुंह से सुना होगा कि ब्रह्म मुहूर्त में उठना सबसे बढ़िया माना जाता है. हालांकि, कई लोगों को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है. ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुबह 3 से 4:30 बजे के बीच का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है. इसे देवताओं के उठने का समय भी कहा जाता है.

शुभ

ऐसे में ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुभ माना जाता है. इस समय उठने से सेहत ठीक रहती है और स्वास्थ्य उत्तम रहता है. इस समय नींद खुलने का मतलब है कि देवता आपसे जागकर पूजा-पाठ करने के लिए कहना चाहते हैं. इस समय पूजा पाठ करने से प्रार्थना सीधे भगवान तक पहुंचती है और इसका फायदा भी देखने को मिलता है. इंसान की मनोकामनाएं धीरे-धीरे पूरी होने लगती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

शुक्र के सिंह राशि में प्रवेश से खुलेगी इन राशियों की किस्मत
Surya Gochar: बस कुछ घंटों में सूर्य करेंगे गोचर, इन लोगों का चमकेगा भाग्य; मिलेगा प्रमोशन

 

Trending news