ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. अगर बात चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारत पर भारी रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच 5 मैच खेले गए हैं.
Trending Photos
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. अगर बात चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारत पर भारी रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 3 मुकाबलों में पाकिस्तान जीता है. वहीं, 2 मैचों में भारत ने बाजी मारी है. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के एक पूर्व क्रिकेटर का बयान चर्चा में है. भारतीय दिग्गज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर तीर की तरह चुभने वाला कमेंट किया है.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान का उड़ा मजाक
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बड़ी कमजोरी को उजागर किया है. आकाश चोपड़ा ने कहा, 'पाकिस्तान अनिरंतर प्रदर्शन करने वाली टीम है. उनका ग्राफ ऊपर-नीचे होता रहता है. पाकिस्तान अस्थिर और एक अप्रत्याशित टीम है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मिडिल नेम अप्रत्याशित है. यह टीम दबाव में धराशायी हो जाती है.' आकाश चोपड़ा ने कहा कि आईसीसी प्रतियोगिताओं में हाल ही में खराब प्रदर्शन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तानी टीम पर दबाव होगा.
भारतीय दिग्गज ने किया तीर की तरह चुभने वाला कमेंट
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'पाकिस्तान की कमजोरी आज की नहीं है. यह हमेशा की कमजोरी है. बेशक, वे चैंपियंस ट्रॉफी में डिफेंडिंग चैंपियन हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि वे दबाव में फंस जाते हैं. वे पिछले ICC इवेंट (2024 T20 वर्ल्ड कप) में USA से हार गए और दूसरे दौर के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए.' बता दें कि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में ट्राई वनडे सीरीज खेली थी. न्यूजीलैंड ने ट्राई वनडे सीरीज का खिताब जीता था. पाकिस्तान की टीम इस ट्राई सीरीज में फाइनल समेत दो मैच हार गई. दोनों ही मैचों में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को धूल चटाई.
आखिरी बार कब खेला गया चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट आखिरी बार 8 साल पहले 2017 में खेला गया था. 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़ा दर्जा ICC चैंपियंस ट्रॉफी का होता है. इसे एक तरह से मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है. पिछली बार साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 2017 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में कभी नहीं भूलने वाली हार दी थी और भारत का खिताब जीतने का सपना भी तोड़ा था. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 339 रनों का टारगेट दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया 180 रनों से मैच हार गई और 158 रनों पर ढेर हो गई. फखर जमान ने भारत के खिलाफ 2017 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में 114 रनों की पारी खेली थी.