IND vs AUS: भारतीय टीम 22 सितंबर से अपनी मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाना है जिसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. सीरीज के शुरुआती 2 मैचों के लिए कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) को मिली है.
Trending Photos
Indian Team for Australia ODI Series : भारतीय टीम ने श्रीलंका में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में एशिया कप (Asia Cup-2023) ट्रॉफी अपने नाम की. उसने फाइनल में श्रीलंका को हराया. अब टीम इंडिया (Team India) का सामना ऑस्ट्रेलिया से (IND vs AUS) होना है. दोनों टीमों के बीच 22 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम की शुरुआती 2 मैचों के लिए कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई है. रोहित शर्मा तीसरे वनडे से टीम के साथ जुड़ेंगे.
22 सितंबर से मोहाली में आगाज
एशिया कप जीतने के बाद अब भारतीय टीम अपने घर आ चुकी है. भारतीय टीम अपनी मेजबानी में 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद 24 सितंबर को दूसरा और 27 सितंबर तीसरा वनडे मैच होना है. भारत की ही मेजबानी में फिर वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाएगा.
एशिया कप में मचाया धमाल
भारत के एक खिलाड़ी ने एशिया कप में धमाल मचाया. उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती 2 मैचों का हिस्सा नहीं हैं. नाम तो आप समझ गए होंगे- चाइमनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav). अब कुछ लोगों के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर कुलदीप (Kuldeep Yadav) को एशिया कप में इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद स्क्वॉड का हिस्सा क्यों नहीं बनाया गया.
ये है वजह
इसकी वजह यही है कि एशिया कप खेलने वाले कई खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो मैचों से आराम दिया गया है. इनमें कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान हार्दिक पांड्या, धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और स्पिनर कुलदीप यादव शामिल हैं. इसी वजह से कुलदीप सीरीज के शुरुआती 2 मैचों का हिस्सा नहीं होंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम: पहले 2 मैचों के लिए - केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
तीसरे मैच के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (चोट से ठीक होने पर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.